केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने मंगलवार को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की दौड़ शामिल नए शहरों का ऐलान किया। नए शहरों में लखनऊ, भागलपुर और फरीदाबाद को चुना गया है। इस लिस्ट में लखनऊ की रैंकिग टॉप पर रही। लेकिन इस लिस्ट में से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून शामिल नहीं किया गया। बताया जा रहा है कि देहराादून केंद्र की ओर से कराए कम्प्टिशन में फिट नहीं रहा।
बता दें कि इस लिस्ट के जारी होने से पहले ये सभी शहर इस दौड़ में खराब रैकिंग के चलते पिछड़ गए थे। बाद में मंत्रालय ने इन्हें अपनी रैंक सुधारने का मौका दिया था। शहरी विकास मंत्रालय के मुताबिक फास्ट ट्रैक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले शहरों के बीच यह मुकाबला अप्रैल में शुरू किया गया था। इसके तहत देश के 23 शहरों ने नए सिरे से अपनी दावेदारी पेश की थी। नायडू द्वारा जारी किए गए 23 शहरों में से 15 शहर ऐसे हैं, जो विभिन्न राज्यों की राजधानी हैं।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार की ओर से देश के 100 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा की थी। इस योजना के तहत दूसरे चरण में 23 शहरों की दावेदारी में से 13 के नामों का ऐलान कर दिया गया। अगले दो सालों में इस योजना के तहत 40-40 शहरों का फिर से रैंकिंग के बेस पर चयन किया जाएगा। इन्हें भी fast track Smart city competition के जरिए ही अपनी रैकिंग इंप्रूव करने का मौका दिया जाएगा।
स्मार्ट सिटी के लिए चुने गए हर शहर को पहले साल 200 और उसके बाद चार साल के लिए हर साल 100 करोड़ रुपए मिलेंगे। इस प्रोजेक्ट पर केंद्र सरकार आगामी पांच साल में 48 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी। इस धनराशि में कुछ खर्च राज्य सरकारों को भी करना होगा।
नायडू द्वारा जारी किए गए 13 फास्ट ट्रैक स्मार्ट शहरों की लिस्ट
(1) लखनऊ<br />(2) वरांगल
(3) धर्मशाला
(4) चण्डीगढ़
(5) नया रायपुर
(6) न्यू टाउन कोलकाता<br />(7) भागलपुर<br />(8) पणजी
(9) पोर्ट ब्लेयर
(10) इंफाल
(11) रांची
(12) अगरतला
(13) फरीदाबाद