Vice President Candidate C.P. Radhakrishnan Family Tree: भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए का उम्मीदवार घोषित किया। वह वर्तमान में महाराष्ट्र के गवर्नर हैं। आइए अब जानते हैं कि सीपी राधाकृष्णन के परिवार में कौन-कौन हैं और वह कितने पढ़े-लिखे हैं।
सीपी राधाकृष्णन का पूरा नाम चंद्रपुरम पोनुस्वामी राधाकृष्णन है। अब उनके परिवार की बात करें तो उनके पिता का नाम के सी पोन्नुसामी और मां का नाम जानकी है। राधाकृष्णन के पिता का निधन हो चुका है। सीपी राधाकृष्णन की शादी 22 नवंबर 1985 को सुमति के साथ हुआ। इन दोनों दंपत्ति का एक बेटा और एक बेटी हैं।
कितना पढ़े-लिखे हैं सीपी राधाकृष्णन?
सीपी राधाकृष्णन ने वीओ चिदंबरम कॉलेज, तूतीकोरिन कॉलेज से ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है। उनके पास बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक की डिग्री है। बाद में उन्होंने पॉलिटिकल साइंस में रिसर्च किया और ‘सामंतवाद का पतन’ बिषय पर पीएचडी की थी। इसके बाद उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया। सीपी राधाकृष्णन पढ़ाई के साथ ही खेल में भी आगे हुआ करते थे। वह कॉलेज लेवल पर टेबल टेनिस के चैंपियन रह चुके हैं। इतना ही नहीं उन्हें क्रिकेट और वॉलीबॉल का भी शौक है।
बीजेपी ने सीपी राधाकृष्णन को ही उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए क्यों चुना?
कब होगा उपराष्ट्रपति पद का चुनाव?
नए उपराष्ट्रपति को चुनने के लिए 9 सितंबर को वोटिंग होगी। उसी दिन वोटों की गिनती होगी और शाम तक नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। चुनाव में नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त तय की गई है। उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 25 अगस्त होगी। उपराष्ट्रपति का पद 21 जुलाई को जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफा देने के बाद खाली हो गया था। भारत के संविधान के अनुच्छेद 66 के अनुसार, उपराष्ट्रपति के चुनाव में राज्यसभा और लोकसभा में वोट डाले जाएंगे। इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, दोनों सदनों के कुल 782 सदस्य नए उपराष्ट्रपति का चुनाव करेंगे।
बता दें कि 7 अगस्त को एनडीए के सहयोगी दलों के नेताओं ने आगामी चुनाव के लिए उपराष्ट्रपति उम्मीदवार चुनने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को समर्थन दिया था। संसद में हुई एनडीए नेताओं की बैठक में, जेडीयू नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने मोदी और नड्डा को उम्मीदवार चुनने के लिए अधिकृत करने का प्रस्ताव रखा, जबकि टीडीपी के राम मोहन नायडू ने इसका समर्थन किया। उपराष्ट्रपति चुनाव: जनता के बीच CPR नाम से हैं मशहूर, मां ने बताया क्यों रखा था राधाकृष्णन नाम