देशभर में एयरलाइन्स को रोजाना बम से उड़ाने या बम रखे होने की धमकियां मिल रही हैं। इस बीच केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने शनिवार को सोशल मीडिया कंपनी (X, Facebook) से ऐसे लोगों का पता लगाने के लिए सहयोग की बात कही है। लगातार अलग-अलग विमानों को लेकर इस तरह के कॉल आ रहे हैं। जिससे सख्ती से निपटने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। दो दिन पहले ही 85 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इनमें एअर इंडिया के 20 विमान शामिल हैं। जिन विमानों को धमकी मिली है, उनमें 20 इंडिगो, 20 विस्तारा और 25 अकासा की उड़ानें शामिल हैं।

मंत्रालय ने क्या कहा?

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने बयान जारी कर कहा कि विमान कंपनियों को मिल रही इस तरह बम की धमकी राज्य के लिए भी खतरे की बात है, मंत्रालय सख्त शब्दों में इसपर एक्शन की बात कर रहा है।

मंत्रालय ने एक्स, फेसबुक,सोशल मीडिया मध्यस्थों से आईटी नियम, 2021 के तहत तुरंत आवश्यक कार्रवाई करने का आह्वान किया है, ताकि किसी भी उपयोगकर्ता को किसी भी गैरकानूनी या गलत जानकारी को होस्ट करने, प्रदर्शित करने, अपलोड करने, संशोधित करने, प्रकाशित करने, प्रसारित करने, संग्रहीत करने, अपडेट करने या साझा करने की अनुमति न दी जाए।

मंत्रालय ने कहा कि सोशल मीडिया मध्यस्थों (एक्स, फेसबुक) सहित सभी को अपने प्लेटफॉर्म पर बम धमकियों सहित इस तरह के दुर्भावनापूर्ण कृत्यों को प्रसारित होने से रोकने के लिए उचित प्रयास करने चाहिए।

दिल्ली-हैदराबाद विस्तारा विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, जयपुर डायवर्ट हुई फ्लाइट

लगातार सामने आ रहे मामले

पिछले 11 दिनों में भारतीय विमानन कंपनियों की लगभग 250 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। ‘इंडिगो’ के एक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि कंपनी को 20 उड़ानों के लिए सुरक्षा संबंधी अलर्ट प्राप्त हुए हैं।

‘अकासा एयर’ के प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी की 13 उड़ानों को सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिले हैं और सघन निरीक्षण के बाद संबंधित सभी विमानों को परिचालन पर लगाया गया। इस सप्ताह के प्रारंभ में नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा था कि सरकार विमानन कंपनियों को बम की धमकी से निपटने के लिए विधायी कार्रवाई करने की योजना बना रही है, जिसमें ऐसी धमकी देने वालों को उड़ान प्रतिबंध सूची में डालना भी शामिल है।

m

m

m