Google Trends: बीते दो दिनों से गूगल और सोशल मीडिया पर ज्योति मल्होत्रा का नाम चर्चा में है। ज्योति मल्होत्रा पर आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तान के लिए जासूसी की है। वह पाकिस्तान में कुछ लोगों के संपर्क में रहीं और उन्होंने भारतीय सेना की गतिविधियों और अहम इलाकों की जानकारी उन्हें दी। 

ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तान जाकर जो वीडियो बनाए थे, वे इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। टीवी और अखबारों में भी इसे लेकर काफी चर्चा है। ज्योति मल्होत्रा के अलावा पंजाब और हरियाणा से कई और लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इन सभी पर आरोप है कि वे पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे थे। 

गिरफ्तारी के बाद से ही ज्योति मल्होत्रा के बारे में और जानने के लिए लोग गूगल सर्च कर रहे हैं। ज्योति मल्होत्रा ट्रैवल ब्लॉगर हैं। 

ज्योति मल्होत्रा मूल रूप से हरियाणा के हिसार की रहने वाली हैं और यूट्यूब चैनल ‘Travel With Jo’ चलाती हैं। वह अपने इंस्टाग्राम हैंडल ‘travelwithjo1’ पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। 

प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद गिरफ्तार, ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग को लेकर की थी टिप्पणी

2023 में पहली बार गई थी पाकिस्तान

2023 में ज्योति मल्होत्रा पहली बार पाकिस्तान गई थीं और इस दौरान वह दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन के एक अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में आई थी। वह दानिश के लगातार संपर्क में रहीं और आरोप है कि दानिश ने ही उसे पाकिस्तान के खुफिया अफसरों से मिलवाया। पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार ने जासूसी के आरोप में दानिश को देश से बाहर निकाल दिया था। 

ज्योति मल्होत्रा दो महीने पहले भी पाकिस्तान गई थीं और वहां के कई वीडियो और रील अपने सोशल मीडिया हैंडल्स और यूट्यूब चैनल पर पोस्ट की थी। इसमें उन्होंने लाहौर के अनारकली बाजार, कटासराज मंदिर और वहां की कई चीजों को दिखाया था। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान का कल्चर और वहां के खान-पान की चीजों को भी दिखाया था। 

7 टीम, 58 नेता और 33 मुल्क… PAK को बेनकाब करने किस देश जाएगा कौन सा डेलिगेशन?

ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद उनके तमाम वीडियो की जांच भारतीय एजेंसियां कर रही हैं। 

इफ्तार डिनर में शामिल हुई थी ज्योति

पिछले साल ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान हाई कमीशन की ओर से इफ्तार डिनर में शामिल होने के लिए विशेष निमंत्रण दिया गया था। ज्योति मल्होत्रा के एक वीडियो में दिखाई देता है कि दानिश उनका स्वागत करते हैं और उन्हें कई लोगों से मिलवाते हैं। 

ज्योति मल्होत्रा को फिलहाल 5 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। ज्योति के यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया हैंडल्स पर पाकिस्तान में उनके सफर से जुड़े कई वीडियो हैं। जांच में सामने आया है कि ज्योति मल्होत्रा वॉट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये पाकिस्तान में बैठे एजेंट्स के संपर्क में थीं।

यह भी पढ़ें- अलगाव के बाद भी आखिरी दिनों में जॉर्ज फर्नांडिस के साथ थीं लैला कबीर