भारत में जन्मे एवं गूगल के नए सीईओ के तौर पर नामित सुंदर पिचई ने बधाई देने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा और उम्मीद जताई कि उन्हें जल्द ही मोदी से मिलने का अवसर मिलेगा। मोदी ने प्रौद्योगिकी के क्षेत्र की पुनगर्ठित दिग्गज कंपनी के सीईओ के तौर पर नामित होने पर पिचई (43) को ट्विटर पर बधाई दी थी।

पिचई ने इसके जवाब में कहा कि वह शुभकामनाओं के लिए मोदी का शुक्रगुजार हैं और वह उम्मीद करते हैं कि उनसे मिलने का जल्द ही अवसर मिलेगा। मोदी ने पिचई को नया सीईओ बनाए जाने की घोषणा के बाद ट्वीट किया था, ‘सुंदर पिचई को बधाई।

गूगल में नई भूमिका निभाने के लिए मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।’ गौरतलब है कि पिचई की नियुक्ति की घोषणा ऐसे समय पर की गई है जब मोदी का केवल करीब एक माह बाद सितंबर में सिलिकॉन वैली की यात्रा का कार्यक्रम है।

इस दौरान उनके यहां प्रौद्योगिकी क्षेत्र की विभिन्न दिग्गज कंपनियों के प्रमुखों से मिलने की उम्मीद है। सिलिकॉन वेली की प्रमुख हस्तियों ने पदोन्नति के लिए पिचई को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर बधाई दी। पिचई ने 2004 में गूगल के लिए काम करना शुरू किया था।