गूगल पर क्रिकेटर शुभमन गिल की पत्नी का नाम सर्च करने पर यह सारा तेंदुलकर का नाम बता रहा है, लेकिन सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को इस युवा भारतीय बल्लेबाज के साथ जोड़ा जा रहा है। असलियत में दोनों की ही शादी नहीं हुई है। खबरों की मानें तो सारा तेंदुलकर और शुभमन अच्छे दोस्त हैं। हालांकि, गलत लिंक-अप का यह पहला मामला नहीं है, थोड़े समय पहले, गूगल ने इसी तरह से राशिद खान की वाइफ को सर्च करने पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा की फोटो दिखा रहा था। उस समय राशिद खान ने एक इंस्टाग्राम  शो के दौरान अपनी फेवरेट एक्ट्रेस के तौर पर अनुष्का का नाम लिया था, जिसके चलते गूगल अनुष्का को उनकी वाइफ के तौर पर दिखा रहा था।

सारा तेंदुलकर ने गिल के इंस्टाग्राम पोस्ट पर काले दिल वाले इमोजी के साथ कमेंट किया और क्रिकेटर को उनकी नई कार खरीदने के लिए बधाई दी। इसके लिए, शुभमन गिल ने भी काले दिल का जवाब दिया और उन्हें धन्यवाद दिया। दोनों के बीच कमेंट  के बाद भारत के आलराउंडर हार्दिक पांड्या का भी ध्यान आकर्षित किया जिन्होंने शुभमन को यह कहते हुए चिढ़ाया कि “उनका सबसे अधिक स्वागत है”।

कोलकाता के लिए बनाए सबसे ज्यादा रन: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में कोलकाता की तरफ से पारी की शुरुआत करते हुए शुभमन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अब तक खेले 7 मुकाबले में उन्होंने 2 अर्धशतकीय पारी खेलते हुए कुल 254 रन बनाए हैं। वह कोलकाता की तरफ से इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। खबरों की मानें तो कोलकाता नाइटराइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुए मैच के दौरान शुभमन गिल की फील्डिंग करते हुए एक फोटो को सारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाया था और हार्ट वाली इमोजी का इस्तेमाल किया था, हालांकि, उन्होंने थोड़ी देर बाद इसको हटा दिया।