असम के कामरूप जिले में बुधवार को एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई लेकिन इस दुर्घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह घटना बोको के पास उस समय हुई जब कोयले से लदी ट्रेन के 20 डिब्बे सिंगरा में पटरी से उतर गए। रेलवे के अधिकारी ने बताया कि पटरी से उतरे डिब्बे ट्रेन के बीच में थे जिसमें कुल 60 डिब्बे थे। यह ट्रेन पश्चिम बंगाल के आसनसोल से कामरूप महानगर जिले के टेटेलिया में कोयला ला रही थी।
उन्होंने कहा कि मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और रेलवे तथा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर डेरा डाले हुए हैं। रेलवे के अधिकारी ने कहा कि रंगिया-लुमडिंग खंड पर चार यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गईं, किंतु एक्सप्रेस ट्रेनें प्रभावित नहीं हुई, क्योंकि सेक्शन में रेल यातायात कम था और ज्यादातर मालगाड़ियों तक ही सीमित था। अधिकारी ने कहा कि मरम्मत का काम शुरू हो गया है और ट्रेनों का परिचालन जल्द शुरू होने की उम्मीद है।
बिना इंजन की मालगाड़ी से कट कर छह मजदूर की मौत
भुवनेश्वर: ओड़ीशा के जाजपुर रोड रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक मालगाड़ी से कटकर छह मजदूरों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मजदूरों ने भारी बारिश से बचने के लिए खड़ी हुई मालगाड़ी के नीचे शरण ली थी कि तभी अचानक बिना इंजन के मालगाड़ी चल पड़ी और मजदूरों को उसके नीचे से निकलने का मौका नहीं मिला।
रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि अचानक आंधी चली। मजदूर बगल की रेल लाइन पर काम कर रहे थे जहां एक मालगाड़ी खड़ी थी। उन्होंने इसके नीचे शरण ली, लेकिन दुर्भाग्य से मालगाड़ी जिसमें इंजन नहीं लगा था वह चलने लगी जिससे दुर्घटना हुई। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। घायलों को कटक के एससीबी मेडिकल कालेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना ओड़ीशा के बालासोर जिले में भीषण रेल हादसे के पांच दिन बाद हुई, जिसमें 288 लोगों की मौत हो गई थी।