प्राइवेट सेक्‍टर में काम करने वाली महिलाओं के लिए अच्‍छी खबर है। मोदी सरकार जल्द ही मैटरनिटी लीव बढ़ाने का फैसला लेने जा रही है। खबर है कि केंद्र सरकार कामकाजी महिलाओं के लिए मैटरनिटी लीव मौजूदा बढ़ाकर 26 सप्ताह करने का फैसला लेने जा रही है। फिलहाल महिला कर्मचारी 12 सप्ताह की मैटरनिटी लीव ले सकती हैं। इस बारे में लेबर मिनिस्ट्री ने पिछले दिनों ट्रेड यूनियंस और एम्प्लॉयर्स के साथ मीटिंग भी की है।

महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने बताया कि इस संबंध में श्रम मंत्रालय को एक पत्र लिखा गया है। इसमें मैटरनिटी लीव बढ़ाकर छह महीने करने की बात कही गई है। उन्‍होंने कहा कि मंत्रालय ने इस पर हामी भर दी है। मैटरनिटी लीव बढ़ाने के लिए श्रम मंत्रालय को मैटरनिटी बैनिफिट एक्‍ट 1961 में संशोधन करना होगा, जिसके बाद ही यह लागू पाएगा। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि उनकी कोशिश्‍ इस बात की रहेगी कि मैटरनिटी लीव को 32 हफ्ते यानी 8 महीने किया जाए।