कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) पेंशनरों (ग्राहकों) को जल्द ही खुशियों की सौगात दे सकता है। दरअसल, खबर है पेशनरों की न्यूनतम वेतन 1000 रुपए से बढ़ाकर 2000 रुपए की जा सकती है। खबरों के मुताबिक ईपीएफओ ने संसद के बजट सत्र के बाद सेंट्रल बोर्ड और ट्रस्टी की बैठक बुलाई है। यह बैठक अगस्त के दूसरे सप्ताह में हो सकती है।
इस बैठक में पेंशनरों की पेशन बढ़ाने का प्रस्ताव रखा जा सकता है। बैठक में चर्चा के बाद सहमति बनने पर प्रस्ताव लाया जाएगा और जिसके बाद इस संबंध में घोषणा की जाएगी। श्रम मंत्रालय के सूत्रों कि मानें तो सरकार ईपीएफओ से बात कर चुकी है। इस संबंध में ईपीएफओ का कहना था कि उसके पास सरपल्स पैसा नहीं है।
हालांकि सरकार अब पेंशनरों को न्यूनतम पेनशन 2000 देने का मन बना चुकी है। किसानों, श्रमिकों और व्यापारियों को पेंशन योजना शुरू करने के बाद अब सरकार ईपीएफओ के पेंशनर्स की पेंशन में बढ़ोतरी करने का मन बना चुकी है। मंत्रालय के एक उच्चाधिकारी के मुताबिक इससे पहले हुई बैठक में श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा था कि सरकार ईपीएफओ पेशनरों के लिए न्यूनतम पेंशन बढ़ाने के लिए काम कर रही है।