दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब उन्हें मथुरा रोड पर जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। एनएचएआई ने फरीदाबाद बॉर्डर से एक नया रास्ता तैयार किया है। मंगलवार से यह आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। इससे पलवल और सोहना का रास्ता और आसान हो जाएगा। इतना ही नहीं मथुरा रोड पर लगने वाले जाम से भी लोगों को निजात मिलेगी। यह रास्ता सोहना में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को लिंक करेगा।

मीठापुर से इस रास्ते को जोड़ेगा नया हाईवे

यह हाईवे मीठापुर से शुरू होगा जो आगे जाकर सोहना में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को लिंक करेगा। वाहन चालक अपोलो अस्‍पताल के बाद मथुरा रोड के बजाए बाएं जसौला होकर मीठापुर पहुंचेंगे और यहां से सीधे छह लेन के हाईवे से बगैर रुके सोहना दिल्‍ली मुंबई एक्‍सप्रेसवे आ- जा सकेंगे। यह फरीदाबाद में सेक्टर-65 से गुजरेगा।

करीब 5.5 हजार करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस हाईवे को मंगलवार से मीठापुर से साहूपुरा तक आम लोगों के लिए खोल दिया गया। बता दें कि इससे फरीदाबाद में सेक्टर-65 साहूपुरा से सोहना तक 26 किलोमीटर का हिस्सा पहले ही खोला जा चुका है। इस रास्ते के शुरू होने के बाद दिल्ली से सोहना अब बिना जाम में फंसे जा सकेंगे।

किन लोगों को होगा फायदा

इस हाईवे के बनने से नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, दक्षिणी दिल्ली के अलावा मेरठ, हरिद्वार, बिजनौर, हापुड़ के अलावा राजस्थान के अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर और अन्य शहरों के लिए आना जाना आसान हो जाएगा। इस रास्ते से दिल्ली-आगरा हाईवे पर भी वाहनों का दबाव कम होगा। इससे दिल्ली के लोगों को काफी राहत मिलेगी।