Golden Temple Firing: पंजाब के अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां शिरोमणि अकाली दल के नेता और पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम पर गोली चलाने की कोशिश की गई। उन पर हमले की यह कोशिश तब हुई जब वे स्वर्ण मंदिर के बाहर दरबान के तौर पर सेवाएं दे रहे थे। फायरिंग से पहले ही वहां खड़े अन्य सेवादारों ने हमलावर को पकड़ लिया और सुखबीर बादल पर हमले की कोशिश नाकाम हो गई।

स्वर्ण मंदिर में सुखबीर बादल पर हमले की कोशिश करने वाले आरोपी की पहचान नारायण सिंह के तौर पर हुई है, जो कि पहले भी कई आतंकी घटनाओं से जुड़े केसों में शामिल रहा था। अकाली दल के प्रमुख नेता पर हुए इस हमले को लेकर पार्टी के नेता डॉ.दलजीत सिंह चीमा से लेकर बिक्रम सिंह मजीठिया ने पंजाब की आप सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने एक पंजाबी न्यूज चैनल से बातचीत में यह भी कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था बेहद खराब हो चुकी है।

आज की बड़ी खबरें

खालिस्तानी गतिविधियों में शामिल रह चुका है शख्स

सुखबीर बादल पर हमले की कोशिश करने वाले आरोपी को तुरंत की पकड़ लिया गया। वे इस हमले में बाल-बाल बचे हैं, क्योंकि गोली उन्हें न लगकर दीवार में जा लगी थी। बताया जा रहा है कि आरोपी खालिस्तान समर्थक रहा है, भी खालिस्तानी गतिविधियों में शामिल रह चुका है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

गले में तख्ती लटकाकर जूठे बर्तन साफ करते दिखे सुखबीर बादल

बब्बर खालसा इंटरनेशनल का रहा है सदस्य शूटर

गोली चलाने वाले आरोपी नारायण सिंह चौड़ा को लेकर सामने आया कि हमलावर बब्बर खालसा इंटरनेशनल यानी BKI का भी सदस्य रह चुका है। बब्बर खालसा वहीं खालिस्तानी अलगाववादी है, जो कि 1984 में पाकिस्तान गया था। उस पर पाकिस्तान से पंजाब में भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार भेजने के आरोप लगते रहे हैं।

गौरतलब है कि पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल काफी चर्चित नेता के तौर पर जाने जाते हैं। बादल मंगलवार से अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे के बाहर पहरेदारी की सजा काट रहे हैं। वे मंगलवार को व्हीलचेयर पर गुरुद्वारे पहुंचे थे। सजा काटने के दौरान उनके चेहरे पर दोषी होने की तख्ती भी लटकी हुई थी। सुखबीर सिंह बादल से जुड़ी अन्य सभी खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।