Actor Gaurav Bakshi Arrested: गोवा पुलिस ने गुरुवार को एक्टर गौरव बख्शी को अरेस्ट कर लिया। एक दिन पहले ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के विधायक और पशुपालन मंत्री नीलकंठ हलारनकर के पीएसओ के साथ पार्किंग के मुद्दे पर बहस की थी। उन्हें मंत्री का रास्ता रोकने के लिए गिफ्तार किया गया था।

पुलिस ने बताया कि मंत्री नीलकंठ हलारनकर की सुरक्षा में तैनात पीएसओ कांस्टेबल रोहन परब ने बख्सी से जुड़ी घटना के संबंध में कोलवले पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि बुधवार को शाम करीब 4 बजे हलारनकर एक पौधा वितरण कार्यक्रम में नारियल के पौधे बांट रहे थे। इसके बाद बख्शी ने मंत्री की कार के आगे अपनी गाड़ी खड़ी करके गलत तरीके से रोका।

इस शिकायत में कहा गया कि एक्टर से बार-बार आग्रह किया कि वह अपनी गाड़ी को हटाएं, लेकिन उन्होंने मना कर दिया और नीलकंठ के पीएसओ (पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर को धमकी दी)। नार्थ गोवा के एसपी अक्षत कौशल ने बताया कि उन पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 126 (2), 221 और 132 के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

मंत्री के समर्थकों ने किया हंगामा

बख्शी को गिरफ्तार करने के बाद मापुसा पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जबकि हलारनकर के समर्थकों का एक ग्रुप कोलवले पुलिस स्टेशन के पास इकट्ठा हुआ। मंत्री के समर्थकों ने बख्शी का पुतला जलाया और मांग की कि उन्हें कोलवले पुलिस स्टेशन लाया जाए और हालरनकर के खिलाफ आरोप लगाने के लिए माफी मांगी जाए। गुरुवार को अपनी गिरफ्तारी से पहले मीडिया को दिए गए एक बयान में बख्शी ने दावा किया कि उन्हें भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़े होने की वजह से बुरी तरह से निशाना बनाया जा रहा है।

बख्शी ने कहा कि मुझे निशाना बनाने के लिए जानबूझकर एक गैर-मुद्दे का इस्तेमाल किया जा रहा है। मैं साफतौर पर कहना चाहूंगा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है जिसका दावा मंत्री हलारनकर कर रहे हैं। बता दें कि गौरव बख्शी वेब सीरीज ‘बॉम्बे बेगम्स’ और ‘नक्सलबाड़ी’ में काम कर चुके हैं। वह गोवा में एक स्टार्ट-अप भी चलाते हैं। आपको बता दें कि इस मामले पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अपने बयान में कहा था कि राज्य सरकार ने घटना का संज्ञान लिया है और गौरव बख्शी को गिरफ्तार किया जाएगा।