Goa Idli Sambhar News: गोवा आज भी लोगों के लिए एक बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट है, बडी संख्या में पर्यटक यहां के बीचों पर समय बिताते हैं। लेकिन पिछले कुछ साल के आंकड़े बता रहे हैं कि यह क्रेज कम हुआ है, संख्या में गिरावट देखने को मिली है। अब इसी गिरावट के अलग-अलग कारण बताए जा रहे हैं। ऐसा ही एक कारण गोवा से बीजेपी विधायक माइकल लोबो ने बता दिया है। उन्हें लगता है कि गोवा के बीचों पर इडली-सांभर नहीं मिलना चाहिए।

गोवा को लेकर बीजेपी विधायक ने क्या बोला?

बीजेपी विधायक ने कहा कि गिरते पर्यटकों के लिए सिर्फ सरकार को दोष देना ठीक बात नहीं है, सभी लोगों की जिम्मेदारी है, सभी की इसमें भूमिका है। मैं तो देख रहा हीं कि गोवा में अब यहां की स्थानीय संस्कृति के अनुरूप भोजन नहीं परोसा जा रहा। कुछ लोग बेंगलुरु से आए हैं, शैक्स में वड़ा पाव, इडली सांभर बेच रहे हैं। इसी वजह से पिछले दो सालों से राज्य में अंतरराष्ट्रीय पर्यटनों में गिरावट हो रही है।

बीजेपी विधायक ने जोर देकर बोला कि हम लोग ही गोवा को बदनाम कर रहे हैं। हमे अपनी गलती माननी चाहिए। बीच पर जो इडली-सांभर बेच रहे हैं, यह एक गलती है। हमे अपनी दुकानों पर इडली सांभर बेचना बंद करना चाहिए। अब लोबो के इस बयान पर विवाद हो गया है, कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने दक्षिण भारत के खाने का मजाक बनाया है। कुछ लोग इसे गोवा का भी मजाक मान रहे हैं।

लेकिन बीजेपी विधायक अपने बयान पर पूरी तरह कायम हैं। वे यह भी मानते हैं कि कुछ दूसरे कारणों से भी पर्यटन में कमी देखी गई है। उनके मुताबिक रूस से काफी लोग गोवा आते हैं, लेकिन जब से युद्ध छिड़ा है, वो संख्या घटती चली गई है। इसी तरह उनका मानना है कि यहां जो कैब सर्विस वालों की तकरार चलती रहती है, उसने भी गोवा को नुकसान पहुंचाया है।