अग्नाशय में हल्की सूजन के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को एक या दो दिनों में छुट्टी मिलने की संभावना है। शुरुआत में उन्हें गोवा चिकित्सा कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) भेजा गया था। उन्हें गुरुवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां पर अभी उनका उपचार चल रहा है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘यह अग्नाशय में हल्की सूजन का मामला है। मुख्यमंत्री ठीक हैं और निगरानी में हैं। उन्हें एक-दो दिनों में छुट्टी मिलने की संभावना है।’’ पर्रिकर (62) ने बुधवार की रात पेट में दर्द की शिकायत की थी और स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जीएमसीएच गए थे। चेक-अप के बाद आगे चिकित्सकीय जांच के लिए वह विमान से मुंबई गए।

अग्नाशय की सूजन को अग्नाशयशोथ कहते हैं। अग्नाशय (पेनक्रियाज) पेट में जिगर से जुड़ा एक ऐसा अंग होता है, जो पाचन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और यह आहार को पचाने के लिए पाचक रस का निर्माण करता है। यह रक्त शर्करा यानी ब्लड शुगर को भी नियंत्रित करता है। सीएमओ ने गुरुवार को कहा था कि पर्रिकर रविवार को गोवा लौटेंगे और सोमवार से विधानसभा के बजट सत्र में हिस्सा लेंगे।

वहीं, लड़कियों के शराब पीने से जुड़ी अपनी टिप्पणी के लिए सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना कर रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने बुधवार को दावा किया था कि मीडिया ने उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जबकि उन्होंने केवल स्कूल एवं कॉलेज छात्रों को लेकर ही यह बात कही थी। उन्होंने साथ ही अपने मंत्री विजय सरदेसाई की ओर इशारा करते हुए कहा कि नेताओं को बयान देते समय ध्यान रखना चाहिए। गौरतलब है कि सरदेसाई ने गोवा की यात्रा करने वाले घरेलू पर्यटकों के एक वर्ग को ‘धरती की गंदगी’ कह दिया था।

हालांकि मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरदेसाई मुद्दे पर ध्यान दिलाने को लेकर गलत नहीं थे, हां उन्होंने इसे गलत तरीके से लिया। पर्रिकर ने लड़कियों के शराब पीने को लेकर पिछले हफ्ते चिंता जताई थी। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा था, ‘‘मुझे अब डर लगने लगा है, क्योंकि लड़कियों ने भी बीयर पीनी शुरू कर दी है। बर्दाश्त करने की सीमा पार की जा रही है।’’