राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित मुंबई, बेंगलुरू और कोलकाता को हाल ही में हुए एक सर्वे में ‘स्मार्ट सिटी’ की लिस्ट में नहीं रखा गया है। बार्सिलोना की यूनिवर्सिटी और सेंटर फॉर ग्लोबलाइजेशन एंड स्ट्रेटेजी द्वारा किए गए एक सर्वे से विश्व के 181 शहरों की एक लिस्ट बनाई गई है। इस लिस्ट में ‘रहने लायक’ शहरों को रखा गया है।
Read Also: भाजपा सासंद भोला सिंह ने मोदी की मौजूदगी में ‘स्मार्ट सिटी’ परियोजना पर उठाए सवाल
The 2016 Cities in Motion Index में दिल्ली 174, बेंगलुरू 176, कोलकाता 179 और मुंबई 167 नंबर पर है। नाइजीरिया का लागोस 180 और पाकिस्तानी शहर कराची 181 नंबर पर मौजूद है। सूची में टॉप फाइव रहने लायक शहर न्यूयार्क, लंदन, पेरिस, सेन फ्रांसिस्को और बॉस्टन हैं।
सर्वे के लिए दस पैरामीटर तय किए गए थे, इनमें इकोनॉमी, ह्यूमन कैपिटल, टेक्नोलॉजी, पर्यावरण, इंटरनेशनल कनेक्टिविटी, प्रशासन, शहरी योजना, पब्लिक मैनेजमेंट, सामाजिक एकता और परिवहन शामिल है। भारत के ये चार शहर उन 33 शहरों में शामिल हैं जिन्हें सर्वे में पहली बार शामिल किया गया है। नए शहरों को उनकी जनसंख्या, इकोनॉमी, राजनीतिक एवं सांस्कृतिक पहचान की वजह से शामिल किया गया है।
Read Also: अपने स्मार्ट विलेज ‘सैफई’ के बहाने अखिलेश यादव ने दी प्रधानमंत्री की स्मार्ट सिटी को चुनौती
सर्वे के पैरामीटर्स के आधार पर देखे हैं तो दिल्ली परिवहन के मामले में 58 नंबर पर और इंटरनेशनल कनेक्टिविटी के लिए 66 नंबर पर रखा गया है। वहीं इकोनॉमी के लिए 178, पर्यावरण के लिए 180 और शहरी योजना के लिए 178 नंबर पर रखा गया है।