गाजियाबाद के एबीईएस कॉलेज में एक छात्र ये बोलकर बीच कार्यक्रम के दौरान मंच से नीचे उतार दिया गया कि यहां जय श्री राम का नारा लगाना अलाउड नहीं है। असल में कॉलेज में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। मंच से एक छात्र ने जय श्री राम के नारे लगा दिए, उसको देखते हुए दूसरे छात्रों ने भी जोर-जोर से नारे लगाए। ये देख वहां मौजूद महिला टीचर भड़क गईं और उनकी तरफ से छात्र की जमकर क्लास लगाई गई।
इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में छात्र पहले मंच पर जय श्री राम बोलता है, उसके बाद दूसरे छात्र भी नारा लगा देते हैं। फिर एक महिला टीचर मंच पर आती हैं और छात्र को बाहर जाने के लिए कह देती हैं। तर्क दिया जाता है कि ये कॉलेज का कार्यक्रम है, कोई कीर्तन नहीं चल रहा है। छात्र सफाई देने की कोशिश करता है, लेकिन टीचर एक नहीं सुनती और छात्र को वहां से जाने के लिए कह दिया जाता है।
बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद कॉलेज में दो छात्र गुटों के बीच जमकर हंगामा भी हुआ, टीचर के गुस्से पर भी सवाल उठाए गए। अभी के लिए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को कंट्रोल कर लिया है। कॉलेज के स्तर पर ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस बीच बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने भी इस घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए उस महिला टीचर के खिलाफ एक्शन की मांग कर दी है।
अब सोशल मीडिया इस पूरे मामले को लेकर बंटा हुआ नजर आ रहा है। कुछ की नजर में टीचर ने गलत किया, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो तर्क दे रहे हैं कि स्कूल या कॉलेज में इस तरह से नारेबाजी नहीं होनी चाहिए।