सोमवार तड़के गौतमबुद्ध नगर के एक गांव में 15 साल की लड़की के साथ रेप करके आग लगाने की घटना सामने आई है। आग पीड़िता के घर की बालकनी में ही लगाई गई है। घटना सोमवार तड़के 2.30 बजे की है। 95 फीसदी तक चल चुकी पीड़िता सफदरजंग अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है। पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए गांव के एक 20 साल के युवक को अपनी हिरासत में लिया है। डॉक्टरों का कहना है कि पीड़िता के चेहरे के उपरी हिस्से को छोड़कर 95 फीसदी शरीर चल गया है।

अस्पताल सूत्रों के मुताबिक परिजनों के बयान के आधार पर डॉक्टरों ने यौन शोषण की बात अपने पेपर्स में तो लिख ली है, लेकिन ज्यादा जलने की वजह से अभी यौन शोषण की जांच नहीं की गई है। पीड़िता के प्राइवेट पार्ट्स भी जल गए हैं ऐसे में मेडिकल जांच करना मुश्किल है।

गौतमबुद्ध नगर के एसपी(ग्रामीण) अभिषेक यादव ने बताया कि जब पीड़िता के परिजनों ने उसकी चीख सुनी तो वे बालकनी पर गए। वहां उन्होंने पाया कि पीड़िता जल रही है। उसके बाद पड़ोसियों ने पीसीआर को कॉल किया। पुलिस ने पीड़िता को गौतमबुद्ध नगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे सफदरजंग अस्पताल भेज दिया।

परिवार का आरोप है कि पीड़िता का एक बीस साल का युवक पीछा करता था, जिसकी वजह से उसकी पढ़ाई छुड़वा दी गई थी। उसके बाद वह कंप्यूटर साइंस सीखने जाती थी, लेकिन उस युवक ने वहां भी उसका पीछा करना नहीं छोड़ा। परिजनों ने बाद में पीड़िता का कंप्यूटर साइंस सीखने जाना भी बंद करवा दिया।

पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा-354 और 452 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जहां पुलिस का कहना है कि पीड़िता बयान देने की स्थिति में नहीं है, वहीं परिजानों का दावा है की पीड़िता बार-बार संदिग्ध का नाम ले रही है। पीड़ित और संदिग्ध परिवार बिहार के रहने वाले हैं और दोनों ही परिवार 15 सांल से ज्यादा समय से गौतमबुद्ध नगर में रह रहे हैं।