संसद में पिछले कई दिनों से उद्योगपति गौतम अडानी और जॉर्ज सोरोस के मुद्दे को लेकर जबरदस्त हंगामा हो रहा है। विपक्ष की अगुवाई कर रही कांग्रेस ने अडानी को बड़ा मुद्दा बनाया है जबकि बीजेपी ने सोनिया गांधी और जॉर्ज सोरोज के कथित संबंधों को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि सोनिया गांधी के नेतृत्व वाले फाउंडेशन को जॉर्ज सोरोस ने फंड किया है।
इस बीच समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने संसद सत्र के बाहर पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि उनकी पार्टी “न तो सोरोस मुद्दे के साथ है और न ही अडानी मुद्दे के साथ।” डिंपल ने कहा कि सपा चाहती है कि संसद लगातार चलती रहे।
https://twitter.com/ANI/status/1866758667133129016
कांग्रेस की ओर से अडानी मामले पर चर्चा की मांग की जा रही है। संसद सत्र के दौरान प्रियंका गांधी संसद में ‘मोदी-अडानी भाई-भाई’ हैं लिखा बैग लेकर पहुंची थीं। इस सत्र में दोनों सदनों में बार-बार कार्यवाही रुकी है। कांग्रेस और बीजेपी सोरोस-सोनिया गांधी संबंधों और अडानी मामले को लेकर भिड़ चुके हैं।
‘मोदी-अडानी भाई-भाई’ लिखा बैग लेकर संसद पहुंचीं प्रियंका गांधी, राहुल बोले-काफी क्यूट है
बीजेपी ने क्या कहा था?
बीते सोमवार को बीजेपी ने दावा किया था कि एफडीएल-पी (फोरम ऑफ डेमोक्रेटिक लीडर्स इन पैसिफिक फाउंडेशन) की सह-अध्यक्ष के रूप में कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन द्वारा फंडेड संगठन से जुड़ी हुई हैं। बीजेपी ने आरोप लगाया था कि ये संगठन जम्मू-कश्मीर को स्वतंत्र राष्ट्र बनाने की वकालत करता है। ऐसी स्थिति में सोनिया गांधी का इस देशद्रोही संगठन से जुड़ना दुर्भाग्यपूर्ण है।
कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अडानी मामले को जोर-शोर से उठाएगी लेकिन इस बीच सहयोगी दल सपा का यह बयान कांग्रेस को हैरान करने वाला है। इस बीच, सपा उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा जैसे मुद्दे उठाना चाहती है।
कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया है कि राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ विपक्षी सांसदों की आवाज को नजरअंदाज कर रहे हैं। धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करने को लेकर भी संसद का माहौल गर्म है। इस प्रस्ताव के पारित होने की संभावना नहीं है।
इंडिया गठबंधन में चल रहा विवाद
इंडिया गठबंधन के नेताओं के बीच ताजा विवाद कुछ दिन पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के एक बयान के बाद शुरू हुआ था। ममता बनर्जी ने संकेत दिया है कि वह इस गठबंधन की लीडरशिप संभाल सकती हैं। ममता के बाद कांग्रेस को सबसे बड़ा झटका लालू प्रसाद यादव ने दिया है। लालू यादव ने भी कहा है कि ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन की कमान सौंप दी जानी चाहिए।
आजम खान ने इंडिया गठबंधन को लेकर क्या कहा है, क्लिक कर पढ़िए खबर।