हरियाणा के गढ़ी सांपला किलोई सीट पर मतगणना खत्म हो गई है। यहां 17 राउंड चली वोटों की गिनती के बाद कांग्रेस के भुपिंदर सिंह हुड्डा ने ह्यूज मार्जिन से जीत दर्ज की है। उनके पक्ष में 107520 वोटों की गिनती हुई है। जबकि बीजेपी की मंजू हुड्डा को केवल 36894 वोट ही मिले। हुड्डा ने लगभग 71 हजार वोटों की मार्जिन से जीत दर्ज की है।

गौरतलब है कि इस सीट से कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा चुनावी मैदान में थे। वहीं उनके सामने बीजेपी की ओर से मंजू हुड्डा थीं। आम आदमी पार्टी की ओर से प्रवीण गुसखानी और जेजेपी की ओर से सुशीला देशवाल पको उम्मीदवार बनाया गया था। हरियाणा में 5 अक्तूबर को वोटिंग हुई और नतीजे आज 8 अक्तूबर सामने आ रहे हैं। यहां समझिए गढ़ी सांपला किलोई क्यों एक महत्वपूर्ण सीट है और यहां इससे पहले के चुनावी नतीजे कैसे रहे हैं?

Haryana Vidhan Sabha Election Result 2024 LIVE: हरियाणा में करीबी मुकाबले के आसार, बीजेपी 30 सीटों पर आगे

गढ़ी सांपला किलोई : रोचक सीट

गढ़ी सांपला-किलोई सीट पर 2019 में हुए चुनाव में कांग्रेस की ओर से भूपेंद्र सिंह हुड्डा ही मैदान में थे, उन्हें जीते मिली और कुल 97755 वोट मिले थे। उनके सामने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सतीश नांदल कुल 39443 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और  58312 वोटों से हार गए। विधासभा चुनाव-2014 और 2009 में भी  भूपेंद्र सिंह हुड्डा ही इस सीट से विधायक थे।

साल 2009 में गढ़ी सांपला-किलोई विधानसभा सीट से भूपिंदर सिंह हुड्डा ने सतीश कुमार को 72100 वोटों से हराया था। जबकि 2014 में भी हुड्डा ने सतीश कुमार नांदल को 47185 वोटों से हराया था।

कौन हैं मंजू हुड्डा?

बीजेपी ने कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सीट गढ़ी सांपला-किलोई से मंजू हुड्डा को उम्मीदवार बनाया है। मंजू हुड्डा गैंगस्टर राजेश हुड्डा की पत्नी हैं। गैंगस्टर राजेश हुड्डा की पत्नी मंजू हुड्डा साल 2022 में रोहतक जिला परिषद के चुनाव में चेयरमैन बनीं। मंजू हुड्डा के पति का नाम राजेश उर्फ सरकारी है

वह रोहतक का नामी गैंगस्टर है। जब मंजू हुड्डा चेयरमैन बनी थीं तो शहर में गैंगस्टर की पत्नी होने के कारण काफी चर्चा हुई थी। चेयरमैन चुने जाने के बाद मंजू हुड्डा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी।