चंडीगढ़ की पुलिस ऑपरेशन सेल अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के साथ मिलकर काम करेगी। NIA ने हाल ही में पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ पुलिस के साथ मिलकर गैंगस्टरों और चरमपंथियों की एक ‘Joint Listing Committee’ बनाने का फैसला किया है।
NIA चंडीगढ़ पुलिस के साथ मिलकर करेगी काम
एक सूत्र ने कहा कि ऑपरेशंस सेल पहले से ही राष्ट्र-विरोधी, आतंकवाद से संबंधित मामलों से निपट रहा है, इसलिए इसे एनआईए के साथ समन्वय करने का काम देना स्पष्ट था। पिछले कई महीनों में ऑपरेशन सेल ने जबरन वसूली और ब्लैकमेलिंग में शामिल अंतरराज्यीय बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें से कुछ अपराधी खूंखार गैंगस्टरों के सीधे संपर्क में पाए गए, जिनमें लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, संपत नेहरा और दविंदर बांभिया शामिल हैं।
सूत्र ने बताया कि कि जब पड़ोसी पंजाब में आतंकवाद चरम पर था, तब भी चंडीगढ़ इससे अछूता नहीं रहा था। उस समय ऑपरेशन सेल की भूमिका प्रमुख थी। 1980, 90 के दशक में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के उग्रवादी जगतार सिंह हवारा, परमजीत सिंह भेरोआ, जगतार सिंह तारा, परमजीत सिंह समेत कई आतंकवादियों की गिरफ्तारी का श्रेय ऑपरेशंस सेल को जाता है।
आईपीएस एसपी मृदुल और इंस्पेक्टर हरिंदर सिंह सेखों की अध्यक्षता वाला सेल सेक्टर 26 में स्थित है। सेल में 80 से अधिक कर्मी हैं और उनमें से अधिकांश को कठिन कमांडो प्रशिक्षण से गुजरना पड़ता है। इस विंग की Quick Reaction Team (QRT) दो बुलेट-प्रूफ वाहनों और प्रतिकूल परिस्थितियों से निपटने के लिए एके-47 राइफल, एमपी5 मशीन गन, ग्लॉक पिस्तौल और एलएमजी सहित सभी अत्याधुनिक हथियारों से लैस है।
एसपी मृदुल ने कहा कि हम पहले से ही पंजाब और हरियाणा पुलिस के साथ समन्वय में काम कर रहे हैं। अब आगे से हम एनआईए के साथ भी काम करेंगे। चूंकि एनआईए का ध्यान गैंगस्टरों, आतंकवादियों और ड्रग तस्करों से जुड़े नार्को-आतंकवाद मॉड्यूल को तोड़ने पर है, इसलिए चंडीगढ़ पुलिस का प्रतिनिधित्व करने के लिए ऑपरेशंस सेल को चुना गया था।
पिछले हफ्ते एनआईए के महानिदेशक दिनकर गुप्ता के नेतृत्व में पंचकुला में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में NIA ने आपराधिक सिंडिकेट के नेटवर्क का पता लगाने के लिए चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा के प्रतिनिधियों को शामिल करते हुए एक “Joint Listing Committee” गठित करने का निर्णय लिया। एक मजबूत गवाह सुरक्षा कार्यक्रम भी शुरू किया जाएगा और तेजी से सुनवाई के प्रयास किए जाएंगे।