Ganderbal, Pulwama, Shopian JK Election/Chunav Result 2024 Today (शोपियां, पुलवामा, गांदरबल विधानसभा चुनाव परिणाम 2024) : निर्वाचन आयोग ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के करीब सभी सीटों पर चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए। चुनाव आयोग के मुताबिक, शोपिंया विधानसभा सीट पर पर निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई है। वहीं, गांदरबल विधानसभा सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने जीत दर्ज की है।
LIVE: Haryana Chunav Result Constituency Wise | J&K Election Result Constituency Wise
मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद चुनाव कराए गए हैं। यहां 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को तीन चरणों में हुए चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। अभी तक के हिसाब से नेशनल कॉन्फ्रेंस 41 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन विधानसभा में बहुमत के आंकड़े को पार कर गई है।
Jammu Kashmir Assembly Election 2024 LIVE: यहां जानिए जम्मू-कश्मीर चुनाव परिणाम से जुड़े अपडेट्स
Ganderbal, Pulwama, Shopian JK Election/Chunav Result 2024
चुनाव आयोग ने शोपियां, पुलवामा और गांदरबल विधानसभा सीट पर चुनाव के नतीजों का ऐलान कर दिया है। गांदरबल विधानसभा सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने जीत दर्ज की है। वहीं, पुलवामा विधानसभा सीट पर पीडीपी के उम्मीदवार वहीद उर रहमान पारा की जीत हुई है, जबकि शोपियां विधानसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने परचम लहराया है। इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शब्बीर अहमद कुल्ले ने जीत दर्ज की है।
गांदरबल विधानसभा सीट पर चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। इस सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने सबसे निकटतम प्रतिद्वंदी पीडीपी के बशीर अहमद मीर को 10574 वोटों के अंतर से हराया है। उमर अब्दुल्ला को कुल 32727 और बशीर अहमद मीर को 22153 वोट मिले हैं। मालूम हो कि गांदरबल विधानसभा सीट पर उमर अब्दुल्ला शुरुआती रुझान से ही बढ़त बनाए हुए थे। इस सीट पर छह उम्मीदवार ऐसे हैं जो 500 के आंकड़े को पार नहीं कर पाएं। वहीं, कुल 9 उम्मीदवारों ने 1000 के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाएं।
Jammu Kashmir Assembly Election 2024 LIVE
शोपियां विधानसभा सीट के परिणाम घोषित हो गए हैं। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, शोपियां सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शब्बीर अहमद कुल्ले ने जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने सबसे निकटतम प्रतिद्वंदी नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार शेख मोहम्मद रफी को 1207 वोटों के अंतर से मात दी है। शब्बीर अहमद कुल्ले को कुल 14113 वोट मिले हैं। वहीं, शोपियां में भाजपा तीसरे नंबर और पीडीपी चौथे नंबर पर रही। पांच उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिन्हें नोटा से कम वोट मिले हैं।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों में अभी तक नेशनल कॉन्फ्रेंस सभी पार्टियों से आगे है। पार्टी के उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला गांदरबल से लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। इसकी खुशी में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने श्रीनगर में पार्टी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला के आवास के बाहर जश्न मनाया।
https://platform.twitter.com/widgets.js#watch | National Conference workers celebrate outside party chief Farooq Abdullah's residence in Srinagar pic.twitter.com/JTNx8xsscM
— ANI (@ANI) October 8, 2024
Ganderbal, Pulwama, Shopian JK Election/Chunav Result 2024 :
-शोपियां विधानसभा सीट पर नौवें राउंड की काउंटिंग जारी है। इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शब्बीर अहमद कुल्ले सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए पहले स्थान पर चले गए हैं।-पुलवामा में पीडीपी के उम्मीदवार 24716 वोटों के साथ पहले नंबर पर हैं।- गांदरबल में 11वें राउंड की काउंटिंग हो रही है। इस सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला लगातार बढ़त बनाए हुए हैं।
Shopian Election Result 2024:
नौवें राउंड की काउंटिंग में शोपियां सीट पर बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। इस सीट पर 10587 वोटों के साथ निर्दलीय उम्मीदवार शब्बीर अहमद कुल्ले सबसे आगे निकल गए हैं। वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
पुलवामा में पीडीपी उम्मीदवार ने लगातार बढ़त बनाई हुई है। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस सीट पर दस राउंड की काउंटिंग हुई है, जिसमें वहीद उर रहमान पारा को अब तक 22889 वोट मिले हैं। इस सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस दूसरे स्थान पर है। पार्टी के उम्मीदवार को मोहम्मद खलील बंद को 14894 वोट मिले हैं।
नेशनल कांन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला गांदरबल से लगातार छठे राउंड की काउंटिंग में आगे चल रहे हैं। अब तक उन्हें 12848 मिले हैं। वहीं, पीडीपी के बशीर अहमद मीर दूसरे नंबर पर हैं। उनको अभी तक 7715 वोट मिला है। मालूम हो कि इस सीट पर कुल 25 राउंड की काउंटिंग होनी है।
- गांदरबल विधानसभा सीट से उमर अब्दुल्ला आगे
- पुलवामा सीट से वहीद उर रहमान पारा आगे
-शोपियां में भारतीय जनता पार्टी आगे
गांदरबल विधानसभा सीट पर उमर अब्दुल्ला तीसरे राउंड में भी बढ़त बनाए हुए हैं। इस सीट पर उन्हें 6155 वोट मिले हैं। वहीं, पीडीपी के बशीर अहमद मीर को 3874 वोट मिले हैं।
पुलवामा विधानसभा पर पीडीपी उम्मीदवार ने चौथे राउंड में बढ़त बना ली है। वहीद उर रहमान पारा को अब तक 7600 वोट मिले हैं। वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस के मोहम्मद खलील बंद आगे चल रहे हैं। अब तक उन्हें 4850 वोट मिले हैं।
शोपियां सीट पर भाजपा और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ें के मुताबिक, दूसरे राउंड की मतगणना तक नेशनल कॉन्फ्रेंस के शेख मोहम्मद अहम रफी ने बढ़त बना ली है। अब तक उन्हें 2679 वोट मिले हैं।
गांदरबल विधानसभा सीट पर उमर अब्दुल्ला आगे चल रहे हैं। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 9:15 बजे तक उन्हें 2146 वोट मिले हैं। वहीं, पीडीपी के बशीर अहमद मीर को 1524 वोट मिले हैं।

Omar Abdullah election result 2024 LIVE: गांदरबल विधानसभा सीट से नेशनल क़ॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला पीछे चल रहे हैं।
Jammu And Kashmir Election Result 2024 पुलवामा में काउंटिंग शुरू हो गई है। इस दौरान वहां पर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है।
Jammu Kashmir election result 2024 LIVE: जम्मू-कश्मीर में वोटों की गिनती शुरू हो गई है। थोड़ी देर में शुरुआती रुझान सामने आने लगेंगे।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और गांदरबल से पार्टी के उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने काउंटिंग से पहले अपने सभी सहयोगियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि चुनाव में हमने अच्छी लड़ाई लड़ी है। अब सिर्फ चुनाव के परिणाम का इंतजार है।
https://platform.twitter.com/widgets.jsJKNC vice president and party's candidate from Ganderbal & Budgam, Omar Abdullah tweets, "...wishing all my colleagues and allies the very best of luck for today. We fought the good fight & now, InshaAllah, the results will reflect that."#jammukashmirassemblyelection pic.twitter.com/Xqi6YEpif9
— ANI (@ANI) October 8, 2024
Ganderbal, Pulwama, Shopian JK Election/Chunav Result 2024: शोपियां-पुलवामा-गांदरबल सीट पर थोड़ी देर में शुरू होगी काउंटिंग। मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को वोट डाले गए थे।
Ganderbal, Pulwama, Shopian JK Election/Chunav Result 2024 (शोपियां, पुलवामा, गांदरबल विधानसभा चुनाव परिणाम 2024) Live Updates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का परिणाम आज घोषित किए जाएंगे। यहां पर मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (BJP), कांग्रेस-नेकां गठबंधन और पीडीपी सहित अन्य पार्टियों के बीच है। राज्य में तीन चरणों में हुए मतदान की गिनती आज सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी।