G20 Traffic Advisory: दिल्ली में शुक्रवार से जी20 समिट (G20 Summit) की शुरुआत हो रही है। जी20 समिट में हिस्सा लेने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में विदेशी मेहमान पहुंचने लगे हैं। जी20 समिट की वजह से लोगों को कम से कम परेशानी हो इसी वजह से दिल्ली में केंद्र व UT सरकार ने दफ्तरों में छुट्टी रविवार तक छुट्टी का ऐलान किया है।
दिल्ली में रहेगी टाइट सिक्योरिटी, कई जगह ट्रैफिक पर रहेगा प्रतिबंध
देश की राजधानी नई दिल्ली में जहां जी20 समिट (G20 Summit) का वेन्यू है और जिन होटलों में डेलिगेट्स रुकेंगे उनके आसपास सुरक्षा अभी से बढ़ा दी गई है। शुक्रवार सुबह से यहां सिक्योरिटी और ज्यादा कड़ी और जाएगी और ट्रैफिक पर कई तरह के प्रतिबंध लागू कर दिए जाएंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नई दिल्ली जिले में वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा। इस एरिया को शुक्रवार सुबह 5 बजे से रविवार रात 11.59 बजे तक कंट्रोल्ड जोन – I माना जाएगा। पुलिस ने बताया कि यहां से एम्बुलेंस की आवाजाही की अनुमति दी जाएगी। क्षेत्र के स्थानीय निवासियों और वहां ठहरे पर्यटकों को उचित पहचान पत्र प्रस्तुत करने के बाद आने-जाने की अनुमति दी जाएगी।
पुलिस ने लोगों से जी20 समिट के मद्देनजर वॉक करने, साइकिल चलाने और पिकनिक जैसी एक्टिविटिज के लिए इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर न जाने का भी आग्रह किया है। इंडिया गेट और कर्तव्य पथ कंट्रोल्ड जोन का हिस्सा हैं। पुलिस ने लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए नेविगेशन ऐप ‘मैपमायइंडिया’ का उपयोग करने की भी सलाह दी है।
गुरुग्राम-गाजियाबाद में ट्रैफिक पर दिखाई देगा असर
जी20 समिट (G20 Summit) का असर दिल्ली से सटे पड़ोसी राज्यों के शहरों में भी देखने को मिलेगा। हरियाणा के गुरुग्राम में जिला प्रशासन ने शुक्रवार को प्राइवेट दफ्तरों को घर से काम करने का सुझाव दिया। गुरुग्राम जिला प्रशासन ने शहर के तमाम कॉर्पोरेट और प्राइवेट दफ्तरों को आठ सितंबर को घर से काम करने का सुझााव दिया।
गुरुग्राम जिले के मजिस्ट्रेट और उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि सभी कॉर्पोरेट एवं प्राइवेट संस्थानों को सुझाव दिया गया है कि वे अपने सभी कर्मचारियों को आठ सितंबर (शुक्रवार) को घर से काम करने का निर्देश जारी करें।
गुरुग्राम में ट्रैफिक प्रभावित होने की संभावना
गुरुग्राम की सड़कों पर G20 समिट (G20 Summit) के दौरान आठ सितंबर को NH – 48 पर यातायात नियंत्रित रहेगा और गुरुग्राम शहर की सड़कों पर यातायात प्रभावित होने की संभावना है। परामर्श में कहा गया है कि भीड़भाड़ से बचने के लिए लोगों को आठ सितंबर को बहुत जरूरी होने पर ही यात्रा करने का सुझाव दिया गया है।

गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने भी किए खास इंतजाम
गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने गाजियाबाद से दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी माल वाहनों / मध्यम माल वाहनों / हल्के माल वाहनों को G20 कार्यक्रम (G20 Summit) के समापन तक डायवर्ट करने का फैसला किया है। गाजियाबाद पुलि की ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, दिल्ली के गैर गंतव्य वाहनों का प्रवेश दिल्ली सीमा में पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। इन सभी वाहनों को ईस्टर्न पेरीफेरल वे पर डायवर्ट किया जाएगा।
इसी तरह NH-91 यानी बुलंदशहर / लाल कुआं की तरफ से आने वाहनों NH-9 से ईस्टर्न पेरीफेरल वे की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। हापुड़ की तरफ से आने वाले वाहन डासना ईस्टर्न पेरीफेरल डासना इंटरसैक्शन से आगे दिल्ली की तरफ नहीं बढ़ पाएंगे। मेरठ की तरफ से आने वाले वाहन दुहाई से ईस्टर्न पेरीफेरल वे की तरफ डायवर्ट किए जाएंगे