राजधानी दिल्ली जी-20 की मेजबानी के लिए तैयार है। दुनियाभर के देशों के प्रमुख सितंबर महीने में दिल्ली की सरजमीं पर होंगे। दिल्ली सरकार ने 8, 9 और 10 तारीख को छुट्टी का ऐलान भी कर दिया है। इसके साथ ही दिल्ली सरकार के श्रम आयुक्त कार्यालय ने नोटिस जारी किया है कि शिखर सम्मेलन के मद्देनजर नई दिल्ली जिले में सभी दुकानें, 8 सितंबर से 10 सितंबर तक बंद रहेंगी और कर्मचारियों या श्रमिकों को सरकार अवकाश रहेगा। 

नोटिस में क्या है? 

दिल्ली सरकार के श्रम आयुक्त कार्यालय के नोटिस में लिखा है,”G-20 शिखर सम्मेलन 8 से 10 सितंबर को दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। जिसमें विभिन्न देशों के प्रमुख भाग लेंगे। यह एक बड़ा आयोजन है, इसकी सुरक्षा और खास इंतेजामों को देखते हुए इन दिनों में छुट्टी की घोषणा की जाती है। इन दिनों में कमर्शियल उपयोग की दुकानों के साथ-साथ सभी दुकाने बंद रहेंगी।” आदेश में कहा गया है कि इन दिनों में  निजी और सरकारी कार्यालयों में भी अवकाश रहेगा।

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने क्या आदेश पारित किया है? 

पुलिस आयुक्त कार्यालय ने नोटिस जारी किया है कि पैराग्लाइडर, पैरा-मोटर्स, हैंग-ग्लाइडर, यूएवी, यूएएस, माइक्रोलाइट विमान, दूर से संचालित विमान, गर्म हवा के गुब्बारे, छोटे आकार के संचालित विमान और क्वाडकॉप्टर जैसी उड़ने वाला कोई भी उपकरण  दिल्ली के अंदर प्रतिबंधित है। 

आतंकी हमले की साजिश के रहते सख्त प्रशासन 

पुलिस कमिश्नर की ओर से जारी बयान में यह बताया गया है कि कुछ आपराधिक, असामाजिक तत्व या आतंकवादी सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं इसीलिए कुछ निर्णय लिए गए हैं और कई प्रतिबंध भी लगाए गए हैं।

सरकार ने दिल्ली पहुंचने वाले दुनियाभर के प्रमुखों और मेहमानों के सुरक्षा को लेकर खास ध्यान दिया है। दिल्ली के कई इलाकों में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। मेहमानों के लिए जिन होटल्स में ठहरने का इंतजाम किया गया है वहां HIT दस्ते यानी हाउस इंटरवेंशन टीम तैनात की जाएगी। यह टीम हर हालात से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार होती है। इसे खास मौकों के लिए ट्रेंड किया जाता है।