G20 Summit News: देश की राजधानी नई दिल्ली में जी20 समिट चल रहा है। जी20 समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सहित दुनिया के 20 से ज्यादा शक्तिशाली देशों के टॉप नेता शिरकत कर रहे हैं। इसी वजह से पूरे दिल्ली शहर में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस और तमाम एजेंसियां न सिर्फ जमीन और आसमान बल्कि सोशल मीडिया पर भी नजरें लगाए हुए हैं।
शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने शहर में एक व्यक्ति को कथित रूप से सोशल मीडिया वेबसाइट X पर एक झूठी पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम कुलदीप शाह है और उसकी उम्र 21 साल बताई जा रही है।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी (आउटर नॉर्थ) रवि कुमार सिंह ने बताया कि कुलदीप शाह नाम के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया वेबसाइट X पर एक पोस्ट किया था, जिसमें दावा किया गया कि एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर अपने वाहन में बंदूकें और विस्फोटक सामग्री लेकर प्रगति मैदान की तरफ जा रहा है, जहां (G20 Summit) ग्लोबल समिट हो रहा है।
दिल्ली पुलिस ने मिनटों में गिरफ्तार किया
उन्होंने आगे बताया कि इस पोस्ट के बाद दिल्ली पुलिस ने ऑटो रिक्शा ड्राइवर को ट्रेस किया। जिस ऑटो को वह चलाता है, उस उसके भाई के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस ने ऑटो पूरी तरह से चेक किया, उसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं था। पूछताछ के दौरान ऑटो ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि उसका कुलदीप नाम के व्यक्ति से ऑटो पार्किग को लेकर विवाद चल रहा है। दोनों एक ही गली में रहते हैं।
इसके बाद पुलिस X पर पोस्ट करने वाले कुलदीप शाह के घर पर पूछताछ के लिए पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि ऑटो ड्राइवर कई बार मना करने के बाद भी उसके घर के बाहर अपना ऑटो पार्क कर देता है, उसे सबक सिखाने के लिए उसने X पर फेक पोस्ट किया। दिल्ली पुलिस ने X पर पोस्ट कर बताया कि G20 समिट (G20 Summit) में बम की अफवाह पर तुरंत कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस की पुसिस स्टेशन भलस्वा डेयरी टीम ने आरोपी का पता लगाया और उसे गलत सूचना फैलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। लीगल एक्शन लिया जा रहा है।