जी20 समिट को लेकर दिल्ली में तैयारी पूरी कर ली गई है। एक तरफ सुरक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है तो वहीं विदेशी मेहमानों की खातिरदारी पर भी फोकस रखा जा रहा है। इसी कड़ी में विदेशी नेताओं की थाली में क्या-क्या परोसा जाएगा, इस पर भी ध्यान दिया गया है। जानकारी मिली है कि इस बार जी20 समिट में आ रहे नेताओं को भारत के अलग-अलग मसालों का स्वाद मिलने वाला है, कुछ मीठा, कुछ तीखा का तगड़ा कॉम्बिनेशन रहने वाला है।

क्या परोसा जाएगा, पता चल गया

बताया जा रहा है कि जी20 समिट के दौरान विदेशी नेताओं को चांदनी चौक चाट खिलाई जाएगी। चांदनी चौक पूरी दुनिया में अपनी स्वादिष्ट चाट के लिए मशहूर है, ऐसे में उसे शामिल कर भी भारत की संस्कृति दिखाने का एक प्रयास है। इसके अलावा थाली में बाजरे से बने व्यंजनों को भी रखने की कोशिश रहने वाली है। तर्क दिया गया है कि बाजरा एक मोटा अनाज है जो हर मायने में सेहत के लिए पोष्टिक रहता है। ऐसे में जिस होटल में विदेशी मेहमान ठहरने वाले हैं, वहां पर इस समय होड़ मची है कि कितने प्रकार के बाजरे वाले व्यंजन परोसे जाएं।

गिफ्ट्स भी होने वाले हैं बहुत खास

वैसे इस बार विदेशी मेहमानों की जो पत्नियां आ रही हैं, उनका भी खास ख्याल रखा जाएगा। बताया जा रहा है कि उन्हें देश की समृद्ध हस्तशिल्प विरासत से अवगत करवाया जाएगा। इसके अलावा नेशनल गैलरी ऑफ मॉर्डर्न आर्ट में खरीदारी का भी एक्पीरियंस देने की तैयारी है। अब खाने पर फोकस है, खरीदारी पर ध्यान दिया जा रहा है, इसके साथ-साथ विदेशी मेहमानों के गिफ्ट्स पर भी मंथन चल रहा है। हस्तशिल्प, कपड़ा और चित्रकला परंपराओं से प्रेरित गिफ्ट्स देने की बात हो रही है। यानी कि हर डिपार्टमेंट भारत की संस्कृति को आगे बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है।

जी20 में कौन-कौन शामिल?

भारत 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। नई दिल्ली G20 शिखर सम्मेलन के इतिहास में बसे बड़ी भागीदारी देखी जाएगी। ग्रुप ऑफ ट्वेंटी (G20) में 19 देश शामिल हैं – अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, अमेरिका, यूके और यूरोपीय संघ।