राजधानी दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा इंतेजामों का खास ख्याल रखा गया है। फुलप्रूफ सुरक्षा के तहत कई सुरक्षा एजेंसी तैनात रहेंगी। खासतौर पर चर्चा 19 महिला निशानेबाजों की है जिन्हें आयोजन स्थल पर तैनात किया गया है। आयोजन स्थल पर कमिशनर लेवल के आला अधिकारी भी तैनात रहेंगे। अधिकारियों के मुताबिक सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए शिखर सम्मेलन के दौरान 50,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे साथ ही K9 डॉग स्क्वॉड और घुड़सवार भी कड़ी निगरानी रखेंगे।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी है कि हवाई अड्डे से होटल तक और होटल से G20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थलों तक विदेशी प्रतिनिधियों को दिल्ली पुलिस के जरिए सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। व्यवस्थाओं को मजबूत बनाने के लिए दिल्ली पुलिस को भारतीय वायु सेना और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) पूरा सहयोग देंगे। 

19 निशानेबाज तैनात 

मध्य प्रदेश के करेरा में अपने प्रशिक्षण केंद्र में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) द्वारा आयोजित चार सप्ताह के विशेष ट्रेनिंग कैंप को पूरा करने वाली कुल 19 निशानेबाजों को भी शिखर सम्मेलन के दौरान तैनात किया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के बीच खास और बेहतर नेटवर्क है, इसलिए सुरक्षा में चूक जैसा कुछ नहीं होने वाला है।

पिछले G20 सम्मेलन से लिया जा रहा है फीडबैक

पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा है कि नेशनल-इंटेरनेशनल प्राभवों और विरोध की आशंका के तहत पिछले आयोजनों का फीडबैक भी लिया जा रहा है, जिससे यह पता लगेगा की विरोध से कैसे निपटा जाएगा। अंतरराष्ट्रीय समूहों और स्थानीय संगठनों के विरोध के कारण पिछले आयोजनों में कई चुनौती पैदा हुई है, दिल्ली पुलिस भी इसे एक चुनौती के तौर पर ले रही है।

आयोजन स्थलों पर तैनात रहेंगे आला अधिकारी 

दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि जहां तक आयोजन स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का सवाल है विशेष पुलिस आयुक्त-रैंक के अधिकारी काम करेंगे।  पुलिस ने कहा कि कमांडर के साथ पुलिस उपायुक्त-रैंक के अधिकारी जोनल कमांडर के रूप में कार्यरत हैं। उन्हें संयुक्त आयुक्त-रैंक के अधिकारियों और अतिरिक्त डीसीपी द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी। डीसीपी-रैंक के अधिकारी उन होटलों के कैंप कमांडर के रूप में काम करेंगे जहां प्रतिनिधि ठहरेंगे।