अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कांग्रेस सांसद राज बब्बर समेत कई जान-माने लोग शनिवार को सहारा प्रमुख सुब्रत राय की मां अंतिम कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर सहारा में काम करने वाले 25000 कर्मचारी भी ब्लैक एंड वाईट यूनिफॉर्म में शामिल हुए। सुब्रत राय की मां 95 वर्षीय छबी रॉय का गुरुवार सुबह निधन हो गया। सुब्रत राय 2013 से वित्तिय मामलों के कारण जेल में है अपनी मां के अंतिम कार्यक्रम करने के लिए कुछ दिनों के लिए कोर्ट से अनुमति लेकर पैरोल पर बाहर आए हैं। खबर है कि इससे पहले शिवपाल सिंह यादव भी सुब्रत राय के घर उनसे मिलने गए थे।
सहारा सिटी से शमशान घाट की दूरी करीब 2.5 किलोमीटर थी लेकिन काफिला इतना बड़ा था रोड पर करीब तीन घंटे जाम लगा रहा। अंतिम संस्कार को कवर करने के लिए एक कैमरा ड्रोन पर लगाया गया था और दूसरा कैमरा क्रेन से पूरी कार्यक्रम को कवर कर रहा था। अंतिम संस्कार कार्यकर्म से पहले राय ने अपनी मां का पार्थिव शरीर भारत माता की मूर्ति के सामने रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी