जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला एक अवार्ड समारोह में खुद को अभिनेता रनवीर सिंह के साथ डांस करने से नहीं रोक सके। रनवीर की हाल ही में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के गाने ‘मल्हारी’ पर रनवीर ने अब्दुल्ला के साथ स्टेज पर थिरक कर रंग जमा दिया। मंगलवार रात नई दिल्ली में आयोजित हुए एनडीटीवी के ऑवर्ड फंक्शन ‘इंडियन ऑफ द ईयर’ में यह नजारा देखने को मिला। रनवीर सिंह को एंटरटेनर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए चुना गया था जब वो मंच पर अपना अवॉर्ड लेने पहुंचे, तभी उनकी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ का गाना बजाया गया। मल्हारी गाना बजते ही 78 वर्षीय अब्दुल्ला ने रनवीर सिंह के साथ डांस करना शुरू कर दिया।

अब्दुल्ला ने रनवीर को पुरस्कार देते हुए कहा, ‘‘अगर मैं राजनेता नहीं होता तो मैं एक अभिनेता बनता और वही करता जो वो करते हैं और जो तुमने किया है। मैं उसे यकीनन करना चाहता। ‘बाजीराव मस्तानी’ में तुमने शानदार अभिनय किया है।’’ 30 वर्षीय रनवीर सिंह ने उनका शुक्रिया अदा करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा, ‘‘अगर आप अभिनय करने लगेंगे तो मिस्टर बच्चन (अमिताभ बच्चन) के लिए मुश्किल हो जाएगी।’ स्टेज पर अब्दुल्ला डांस करने में इतने व्यस्त थे कि जब तक बरखा दत्त डांस के बीच में आकर ‘स्टॉप द पार्टी’ नहीं कहा दोनों लोग नाचते रहे।