इजरायल और हमास के बीच जारी घमासान युद्ध की वजह से वहां फंसे भारतीयों का स्वदेश लौटना जारी है। भारत सरकार के ऑपरेशन अजय के तहत रविवार की भोर में 274 नागरिकों को लेकर चौथी उड़ान दिल्ली पहुंच गई है। भारतीय समय के अनुसार देर रात तेल अवीव से यह उड़ान रवाना हुई थी। इसके पहले 212, 235 और 197 लोगों को लेकर तीन उड़ाने तेल अवीव से दिल्ली पहुंच चुकी हैं। इन उड़ानों में उन्हीं नागरिकों को लाया जा रहा है, जो वहां से भारत लौटना चाहते हैं।
एयर इंडिया की तेल अवीव के लिए हफ्ते में पांच उड़ानें हैं
इस बीच टाटा के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने शनिवार को एक बयान जारी कर तेल अवीव से आने-जाने वाली अपनी उड़ानें 18 अक्टूबर तक निलंबित कर दी हैं। हालांकि वहां फंसे भारतीय लोगों को वापस लाने के लिए अपनी विशेष उड़ानें संचालित करती रहेगी। वहां के लिए एयर इंडिया की हफ्ते में पांच निर्धारित उड़ानें संचालित होती हैं।
भारत लौटी महिला ने ‘ऑपरेशन अजय’ को भारत सरकार की अच्छी पहल बताई
भारत लौटीं कई नागरिकों ने अपने अनुभव भी बताए। पुष्पा सिंह ने कहा, “…वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है लेकिन अब भी सायरन और बॉम्ब ब्लास्ट की आवाजें गूंज रही हैं।” पॉलोमी ने कहा, “पिछले कुछ दिन थोड़े अलग थे। शनिवार को हवाई अड्डे पर एक अलग अनुभव था, क्योंकि वहां भी हमने सायरनों की आवाज़ सुनी… ऑपरेशन अजय भारत सरकार की एक अच्छी पहल है।”
केंद्रीय मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने रविवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी चौथी उड़ान के भारतीय नागरिकों का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा, “यह चौथी उड़ान है, हम कुछ कारणों से और अधिक की उम्मीद कर रहे हैं। एक तो यह डर है कि कुछ उन्हें प्रभावित कर सकता है। आश्चर्यचकित होने के बाद, इज़राइल ने भी अपना सामान इकट्ठा किया अधिक व्यवस्थित ढंग से.
केंद्रीय मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने कहा, “यह चौथी फ्लाइट है। एक और फ्लाइट है जो सोमवार को यहां आएगी। हम तब तक फ्लाइट चलाते रहेंगे जब तक कि पंजीकरण करा चुके सभी लोगों को वहां से बाहर नहीं निकाल लिया जाता…यह ऑपरेशन बहुत अच्छा चल रहा है। यह निर्बाध, सुव्यवस्थित है… मेरा संदेश होगा आप जहां हैं वहीं रहें और निर्देशों का पालन करें। घबराने की कोई जरूरत नहीं है…।”
