Jagdeep Dhankhar News: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इस्तीफा देने के बाद अभी भी उपराष्ट्रपति के आधिकारिक आवास में रह रहे हैं। उन्हें अभी तक नया सरकारी बंगला नहीं मिला है। अब जगदीप धनखड़ दिल्ली के छतरपुर एनक्लेव स्थित एक निजी आवास में रहने की तैयारी में हैं। इस बात की जानकारी इंडियन एक्सप्रेस को मिली है।

उपराष्ट्रपति पद के चुनाव 9 सितंबर को होने हैं और धनखड़ को उससे पहले संसद भवन परिसर के पास उपराष्ट्रपति आवास खाली करना होगा। धनखड़ पिछले साल अप्रैल में उपराष्ट्रपति के आधिकारिक आवास में रहने चले गए थे। सूत्रों के अनुसार, जब तक उन्हें सरकारी आवास नहीं मिल जाता, वे छतरपुर एन्क्लेव में ही रहेंगे।

निजी आवास में क्यों शिफ्ट हो रहे धनखड़?

नियमों के अनुसार, पूर्व राष्ट्रपतियों, उपराष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों को टाइप-8 बंगला आवंटित किया जाता है। आवास की व्यवस्था आवास एवं शहरी मामलों का मंत्रालय करता है। मंत्रालय के अधिकारियों ने धनखड़ से मुलाकात की थी, लेकिन उनके अगले आवास के विषय पर चर्चा नहीं हुई। धनखड़ के कार्यालय ने नियमों के अनुसार आवास के लिए औपचारिक अनुरोध पेश किया है। एक सूत्र ने बताया, “अनुरोध प्राप्त होने के बाद, पूर्व उपराष्ट्रपति के सामने मौजूद विकल्प पेश किए जाते हैं। चयन के बाद, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग जरूरी काम शुरू करता है। पूरी प्रक्रिया में आमतौर पर कम से कम तीन महीने लगते हैं।”

ये भी पढे़ं: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग से पहले चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

हालांकि, सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि इस प्रक्रिया में कोई भी प्रगति ना होने की वजह से धनखड़ ने अंतरिम तौर पर निजी आवास का विकल्प चुना है। बता दें कि पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राजस्थान विधानसभा के पूर्व सदस्य के रूप में पेंशन के लिए आवेदन किया है। विधानसभा सचिवालय ने उनके आवेदन को मंजूरी देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। धनखड़ ने 1993 से 1998 के बीच अजमेर जिले के किशनगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर…

कब होगा उपराष्ट्रपति चुनाव?

उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए 9 सितंबर को वोटिंग होगी। बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने महाराष्ट्र के गवर्नर सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है। जबकि इंडिया गठबंधन ने बी सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है। रेड्डी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस रह चुके हैं।