Jagdeep Dhankhar News: जगदीप धनखड़ शुक्रवार को अपने उत्तराधिकारी सीपी राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह में पहली बार सार्वजनिक तौर पर नजर आए। धनखड़ नायडू और हामिद अंसारी के साथ बैठे थे। कार्यक्रम में मौजूद एक नेता ने बताया, “वह नायडू के साथ चर्चा में व्यस्त थे।” जगदीप धनखड़ ने सांसदों के साथ गपशप की और परंपरागत हाई टी के लिए रुककर कई लोगों को हैरान कर दिया।
21 जुलाई को अपने इस्तीफे के बाद से धनखड़ सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आए थे। विपक्ष उनके ठिकाने को लेकर सवाल उठा रहा था। हाल ही में, उन्होंने उपराष्ट्रपति का बंगला खाली कर दिया और साउथ दिल्ली के छतरपुर स्थित इंडियन नेशनल लोकदल प्रमुख अभय सिंह चौटाला के फार्महाउस में रहने चले गए।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद कुछ सांसदों ने कहा कि उन्हें पूर्व उपराष्ट्रपति के आने की उम्मीद नहीं थी, क्योंकि उनके इस्तीफे पर राजनीतिक विवाद छिड़ा हुआ था। उन्होंने राधाकृष्णन की जीत के बाद उन्हें बधाई देते हुए कहा था कि उनके “सार्वजनिक जीवन के विशाल अनुभव” के साथ, उपराष्ट्रपति का पद “और भी अधिक सम्मान और गौरव” प्राप्त करेगा। इस्तीफे के बाद यह उनका पहला सार्वजनिक बयान था।
कोई अजीबोगरीब स्थिति नहीं थी- विपक्षी सांसद
राष्ट्रपति भवन में मौजूद एक विपक्षी सांसद ने कहा, “वह खुशमिजाज और मुस्कुराते हुए नजर आए थे। जैसा कि हम सभी को उम्मीद थी, कोई अजीबोगरीब स्थिति नहीं थी। वह ऐसे व्यवहार कर रहे थे जैसे कुछ हुआ ही न हो। दरअसल, मुझे कहना चाहिए कि वह अपने जीवन में पहले कभी इतने स्वस्थ नहीं दिखे। और वह पारंपरिक चाय के लिए भी रुके।”
ये भी पढ़ें: सीपी राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे धनखड़
एक अन्य सांसद ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “हममें से कई लोग उनके पास गए और एक-दूसरे से बातचीत की। उनकी पत्नी (सुदेश धनखड़) भी उनके साथ थीं। हम सभी ने कहा कि हम उनसे मिलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जब वह अपने नए सरकारी आवास में व्यवस्थित हो जाएंगे, तो हम मिलेंगे। उन्होंने अपने सहयोगी से उन लोगों के नाम नोट करने को कहा जो उनसे मिलना चाहते हैं।” एक अन्य सांसद ने बताया कि धनखड़ जिनसे भी बात कर रहे थे, उनसे बार-बार “हम मिलेंगे” कहते रहे।
धनखड़ आज कुछ मायनों में सबसे ज्यादा चर्चा में रहे- सांसद
कई वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री भी इस पारंपरिक चाय पार्टी में शामिल हुए। एक सांसद ने कहा, “धनखड़ आज कुछ मायनों में सबसे ज्यादा चर्चा में रहे। कई सांसद और नेता उनके पास आए और कुछ केंद्रीय मंत्रियों ने भी एक-दूसरे का हालचाल पूछा।” कुछ विपक्षी सांसद बैठने की व्यवस्था से नाराज थे। राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “क्या यह पहली बार हुआ है? आज राष्ट्रपति भवन में उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में, प्रधानमंत्री सुबह 10 बजे मुख्य गलियारे से नीचे आए। उनके आगमन की घोषणा इस प्रकार की गई: ‘देवियों और सज्जनों, भारत के माननीय प्रधानमंत्री’ आमतौर पर, क्या केवल भारत के राष्ट्रपति के लिए ही कोई घोषणा और सभी खड़े नहीं होते।”
ये भी पढ़ें: सीपी राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति बनने पर जगदीप धनखड़ का पहला रिएक्शन