Jagdeep Dhankhar News: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को 10 जनवरी को दो बार बेहोश होने के बाद सोमवार को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। यहां पर उनकी एमआरआई की गई। इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी है और कहा कि उनकी अन्य जांच मंगलवार को की जाएंगी।

अधिकारियों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि 10 जनवरी को तड़के साढ़े तीन बजे धनखड़ वॉशरूम में दो बार बेहोश हो गए थे। इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आज उन्हें एम्स ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें जांच के लिए भर्ती करने पर जोर दिया। वह रात भर अस्पताल में ही रहे।’’

21 जुलाई 2025 को दिया था उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा

देश के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का स्वास्थ्य पहले भी चिंता का विषय रहा है और इससे पहले भी कच्छ के रण, उत्तराखंड, केरल और दिल्ली जैसे स्थानों पर सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान वे बेहोश हो चुके हैं। अधिकारियों ने पुष्टि की कि 21 जुलाई 2025 को उपराष्ट्रपति पद से उनका इस्तीफा स्वास्थ्य कारणों से था और तब से वे सार्वजनिक रूप से कम ही दिखाई देते हैं।

ये भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद पहली बार सार्वजनिक कार्यक्रम में बोले धनखड़, आरएसएस की तारीफ की

कौन हैं जगदीप धनखड़?

जगदीप धनखड़ का जन्म 18 मई, 1951 को राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक किसान परिवार में हुआ था। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव में हासिल की और बाद में चित्तौड़गढ़ के सैनिक स्कूल में पढ़ाई की। उनका चयन एनडीए के लिए हुआ था, लेकिन उन्होंने इसमें शामिल नहीं हुए। बाद में उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की और लॉ की पढ़ाई की। धनखड़ ने जयपुर में रहते हुए अपने कानूनी करियर की शुरुआत की।

जगदीप धनखड़ को तत्कालीन राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा 30 जुलाई, 2019 को पश्चिम बंगाल के 28वें राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्होंने 1989 से 1991 के बीच राजस्थान के झुंझुनू से लोकसभा सांसद के रूप में भी कार्य किया था। इसी अवधि के दौरान, 1989 से 1991 तक, उन्होंने वीपी सिंह और चंद्र शेखर के नेतृत्व वाली सरकारों में केंद्रीय मंत्री के रूप में कार्य किया।

ये भी पढ़ें: ‘मेरा हालिया अतीत इसका सबूत है’, पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बोले- भगवान करे कोई नैरेटिव के चक्कर में न फंसे