उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कार मंगलवार को डिवाइडर से टकरा गई। वह हलद्वानी से उधम सिंह नगर के काशीपुर जा रहे थे। उन्होंने एक्स पर साझा की गई एक पोस्ट में इस घटना की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि टक्कर के बाद वह अस्पताल में थे और फिलहाल ठीक हैं। मामले की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की जाने लगी, हादसा मामूली था और पूर्व सीएम को हल्की चोट आई हैं।

चिंता की बात नहीं है…

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक्स पर लिखा,”डॉक्टरों ने कहा कि सब कुछ ठीक है और मुझे छुट्टी दे दी गई है, कुछ दोस्तों ने इस घटना के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिससे लोगों में चिंता बढ़ सकती है। चिंता की कोई बात नहीं है. मैं बिल्कुल ठीक हूं और मेरे सहकर्मी भी ठीक हैं।”

क्या है ज्यादा जानकारी?

जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ कांग्रेस नेता अपने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार देर रात उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर जा रहे थे कि तभी बाजपुर रेलवे क्रासिंग के पास एक वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और वह डिवाइडर से टकरा गयी।  इस दुर्घटना के समय आगे की सीट पर बैठे रावत घायल हो गए।

रावत ने इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि कार के डिवाइडर से टकराते समय उन्हें कुछ झटके लगे थे जिसके लिए उन्होंने अस्पताल जाकर चेक अप करवाया । उन्होंने कहा कि चिकित्सकों ने सब कुछ ठीक बताया है ।उन्होंने कहा कि उनके कुछ मित्रों ने इस घटना को सोशल मीडिया पर डाल दिया जिससे कुछ लोग चिंतित हो गए होंगे ।रावत ने कहा कि चिंता की कोई जरूरत नहीं है तथा वह और उनके सभी सहयोगी ठीक हैं। पांच बार संसद सदस्य रहे श्री रावत ने 2014 से 2017 तक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया।