व्यापारी नेता एवं समाजवादी पार्टी (सपा) से पूर्व राज्यसभा सदस्य बनवारी लाल कंछल से शुक्रवार को लखनऊ की एक अदालत परिसर में कुछ वकीलों ने मारपीट की तथा उनकी कार के शीशे तोड़ डाले।
महानिरीक्षक (एसटीएफ) सुजीत पाण्डेय ने यहां संवाददाताओं को बताया कि पूर्व राज्यसभा सदस्य कंछल एक मुकदमे की पैरवी के सिलसिले में सिविल अदालत गये थे, जहां करीब 15-20 वकीलों ने उनके साथ अभ्रदता एवं मारपीट की तथा उनकी कार के शीशे तोड़ डाले। उन्होंने बताया कि कंछल ने वजीरगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है जिसमें आठ वकीलों को नामजद किया गया है।
पाण्डेय ने बताया कि कुछ दिन पहले अमीनाबाद स्थित लाटूश रोड स्थित एक दुकान का ताला तोड़ने को लेकर कंछल का एक वकील से विवाद हो गया था। आरोप है कि इस दौरान वकील की पिटाई भी की गयी थी। इसी रंजिश को लेकर वकीलों ने कंछल के साथ मारपीट की।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।