दिल्ली के एक बिजनेसमैन के अपहरण और लूट के आरोपों के बाद में पूर्व रॉ अधिकारी विकास यादव को अब महादेव ऑनलाइन बुक सट्टेबाजी रैकेट के एक कथित सदस्य के साथ जोड़ा जा रहा है, ऐसा दिल्ली पुलिस रिकॉर्ड से पता चलता है। वहीं, विकास यादव को अमेरिका ने खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की असफल साजिश रचने के आरोप में मोस्ट वांटेड घोषित किया था।
18 दिसंबर 2023 को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने यादव को गिरफ्तार कर लिया। रोहिणी के रहने वाले एक व्यक्ति ने यादव के खिलाफ जबरन वसूली और अपहरण का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस रिकॉर्ड से पता चलता है कि यादव के खिलाफ रोहिणी मामले में जांच के दौरान इस साल 1 जुलाई को चाणक्यपुरी में जलालुद्दीन उर्फ समीर नाम के व्यक्ति को आपराधिक साजिश में कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया था।
शिकायतकर्ता का अपहरण करने की कोशिश
सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि “दुबई में ऑनलाइन बुक ऐप के साथ काम करने वाले जलालुद्दीन ने विकास यादव से संपर्क करके शिकायतकर्ता का अपहरण करने और उसे धमकाने की कोशिश की, क्योंकि वह बकाया पैसे नहीं चुका रहा था। यादव ने अपने साथी खान को इसमें शामिल किया और उन्हें जलालुद्दीन से हवाला के जरिये 16 लाख रुपये मिले।”
विकास यादव ने कोर्ट में बताया खुद को जान का खतरा
जाँच अधिकारी महादेव मामले की जांच कर रही ईडी को जलालुद्दीन के बारे में जानकारी दे सकते हैं। रोहिणी मामले की एफआईआर में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि अपहरण के बाद यादव ने दावा किया था कि दुबई में मौजूद जलालुद्दीन के इशारे पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से उसे खत्म करने की सुपारी मिली थी। शिकायतकर्ता ने एफआईआर में आरोप लगाया, “शिकायतकर्ता ने उन्हें बताया कि उसका लॉरेंस बिश्नोई से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन अब्दुल्ला खान ने उसे पिस्टल दिखाकर धमकाया। उन्होंने उसे बताया कि वह जलालुद्दीन को कुछ बकाया भुगतान नहीं कर रहा है। यादव को जलालुद्दीन का फोन भी आया और उसने बताया कि उसे इंजेक्शन की पहली खुराक दे दी गई है।”
शिकायतकर्ता ने यह भी दावा किया था कि खान ने उसके सिर पर मारा था और उसे अपनी सोने की चेन और अंगूठियां देने के लिए मजबूर किया। इतना ही नहीं उसने दावा करते हुए कहा कि वह एक कैफे भी चलाता है, वह वहां पर भी गए और उसकी नकदी भी ली। 23 जुलाई को जलालुद्दीन की याचिका पर सुनवाई करते हुए एडिशनल सेशन जज सौरभ प्रताप सिंह ने उन्हें कोर्ट की बिना इजाजत के देश नहीं छोड़ने के लिए कहा, उनका पासपोर्ट पहले ही जांच अधिकारी द्वारा जब्त कर लिया गया है और उन्हें सबूतों के साथ छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए, गवाहों को प्रभावित नहीं करना चाहिए।”
यादव सहित सभी तीन आरोपी जमानत पर बाहर
यादव सहित सभी तीन आरोपी जमानत पर बाहर हैं। शिकायतकर्ता के वकील राहुल ठुकराल ने कहा कि वे दिल्ली हाई कोर्ट में जलालुद्दीन की जमानत का विरोध करेंगे। उन्होंने कहा, “2023 में एफआईआर दर्ज होने के बाद से वह शिकायतकर्ता को धमका रहा था और अब जमानत पर बाहर होने के कारण शिकायतकर्ता अभी भी डरा हुआ है।” कौन है विकास यादव? पूर्व RAW अधिकारी पर अमेरिका ने पन्नू की हत्या की साजिश रचने का लगाया आरोप