India Pakistan Tension: भारत की ओर से पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक को लेकर पेंटागन के एक पूर्व अधिकारी का बहुत बड़ा बयान सामने आया है। पेंटागन के पूर्व अधिकारी माइकल रुबिन ने कहा है कि भारत ने कूटनीतिक और सैन्य दोनों ही मामलों में जीत हासिल की है। उन्होंने न्यूज़ एजेंसी ANI के साथ बातचीत में कहा कि भारत ने पाकिस्तान और PoK में चल रहे आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए।
याद दिलाना होगा कि पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और PoK में चल रहे आतंकी ठिकानों पर जबरदस्त एयर स्ट्राइक की।
स्ट्राइक में पाकिस्तान के कई एयरबेस और मिलिट्री ठिकानों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है और इसे लेकर दुनिया भर में चर्चा हो रही है। तनाव बढ़ने के बाद दोनों देश सीजफायर के लिए सहमत हो गए थे।
पहली बार सिंधु जल संधि की शर्तों पर चर्चा करने के लिए क्यों तैयार हुआ पाकिस्तान?
माइकल बोले- पाकिस्तान बुरी तरह हारा
माइकल ने कहा, “पाकिस्तान डरे हुए कुत्ते की तरह अपनी टांगों के बीच दुम दबाकर सीजफायर करने के लिए भागा।” उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस सच्चाई से नहीं भाग सकता कि वह इस युद्ध में बहुत बुरी तरह हार गया है।
उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के अफसरों ने वर्दी में आतंकियों के जनाजे में शिरकत की और इससे पता चलता है कि एक आतंकवादी या वहां की खुफिया एजेंसी आईएसआई या फिर पाकिस्तान की सेना के सदस्यों के बीच कोई अंतर नहीं है।” माइकल ने कहा कि भारत के पास पाकिस्तान में चल रहे आतंकी हेडक्वार्टर और ट्रेनिंग कैंपों पर सटीक हमला कर इन्हें तबाह करने की क्षमता थी। उन्होंने पाकिस्तान की सरकार और वहां के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर से भी सवाल पूछे हैं।
विधायक अमीनुल इस्लाम पर असम सरकार ने लगाया NSA
100 से अधिक आतंकवादी मारे गए
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे। इसके बाद भारत ने 6-7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। भारत ने पाकिस्तान और PoK में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के ठिकानों को निशाना बनाया था जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए थे।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के त्राल में एनकाउंटर में आतंकी ढेर