दिल्ली के मुंडका से निर्दलीय विधायक रहे रामबीर शौकीन को दिल्ली पुलिस ने मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में जगह दी है। शौकीन की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपए का इनाम है। शौकीन पर अपने भतीजे नीरज बावना की ओर से चलाए जा रहे सिंडिकेट में शामिल होने का आरोप है। उन्हें महाराष्ट्र में संगठित अपराध को रोकने के लिए बने कानून मकाेका के प्रावधानों के तहत आरोपी भी बनाया गया है।
रामबीर शौकीन ने 2013 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनावों में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मुंडका विधानसभा से जीत हासिल की थी। उसके बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया। बावना के खिलाफ जांच से दूर भागने और छिपे रहने की वजह से दिल्ली की एक अदालत ने पिछले साल अप्रैल में शौकीन के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था।
Read more: Google Maps पर सेडिसन, एंटी नेशनल, अनुपम खेर, स्मृति ईरानी टाइप करने पर खुलता है JNU का नक्शा
दिल्ली में मोस्ट वांटेड की लिस्ट पिछली लिस्ट छपने के दो महीने के भीतर फिर से अपडेट की गई है। एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक, “अपराधियों का संग्रह फिर से छापना जरूरी हो गया था क्योंकि पिछली सूची के कुछ अपराधियों को पकड़ लिया गया है। पिछली लिस्ट में टॉप 10 अपराधियों को शामिल किया गया था, लेकिन नई लिस्ट में 22-25 अपराधियों के नाम होंगे।”