कोरोना संकट और लॉकडाउन के बाद नीट/जेईई परीक्षा करवाने, बेरोजगारी, सरकारी भर्तियों में देरी को लेकर देश में मोदी सरकार को लेकर भी विरोध के स्वर उठने लग गए हैं। इस क्रम में पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने देश में छात्रों के बीच मोदी सरकार को लेकर असंतोष के मुद्दे को उठाया।
सिंह ने ट्वीट में लिखा, ‘हिंदुस्तान का छात्र बोला, मोदी का सिंहासन डोला’। सिंह के इस ट्वीट के बाद तो लोगों ने मोदी सरकार को जमकर ट्रोल किया। यूजर @SChaudhary011 ने लिखा कि गूंगा नहीं बस मौन था, सब कुछ गंवा कर देश को पता चला ” सरदार कौन था”। एक अन्य यूजर @SandeepRajdan ने लिखा कि अब आ गया है वक्त, पहन लो चप्पल उठा लो झोला अब देश का युवा बोलेंगे बहुत हो गया जुमलो का झूठा खेला।
@iac7media ट्विटर हैंडल से पीएम मोदी के 56 इंच के सीने, काला धन, गोदी मीडिया, कोरोना संकट के साथ ही अच्छे दिनों को लेकर भी कविता के जरिये तंज कसा गया। एक अन्य यूजर @omkaar_ek ने लिखा कि मोदी/भाजपा और गोदी मीडियो सबसे बड़े झूठे और ठग हैं। इन लोगों ने छह साल में देश और यहां रहने वाले लोगों के साथ ही सामाजिक आर्थिक रूप से बर्बाद कर दिया। इन लोगों ने लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों को भी बर्बाद कर दिया।
हिंदुस्तान का छात्र बोला, मोदी का सिंहासन डोला।
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) September 5, 2020
पूर्व आईएएस के ट्वीट पर कांग्रेस भी राजनीति करने से नहीं चूकी। यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह लल्लू ने भी युवाओं के भविष्य को लेकर ट्वीट कर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया। लल्लू ने ट्वीट में लिखा, सरकार दो जवाब, भर्तियां क्यों है पंचवर्षीय योजना के समान; प्रधानमंत्री जी दो जवाब,युवाओं के भविष्य से क्यों हो रहा खिलवाड़।
यूपी प्रदेशाध्यक्ष ने अपने ट्वीट के साथ ही एक वीडियो भी पोस्ट किया। वीडियो में अजय सिंह लल्लू अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ थाली पीटते नजर आ रहे हैं।