डीजल-पेट्रोल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। इस बीच विपक्षी नेता उन लोगों को घेरने में कसर नहीं छोड़ते जो मोदी सरकार के बनने के बाद या पहले कीमतें कम करने का फार्म्युला बता रहे थे। योगगुरु रामदेव से भी लोग उनके पुराने ट्वीट को दिखाकर सवाल कर रहे थे। अब कांग्रेस नेता बीवी श्रीनिवास ने धर्मगुरु श्री श्री रविशंकर से भी इसी को लेकर सवाल पूछ लिया है।

श्री श्री के एक पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए श्रीनिवास ने पूछा, गुरुदेव गुरुदेव!! इस दीपावली क्या समाचार है? दरअसल साल 2014 में एक ट्वीट में रविशंकर ने लिखा था, ‘डीजल की कीमत में कटौती का समाचार समीप आ रहे त्योहार के दिनों में खुशी ले कर आया है। सरकार महंगाई नियंत्रण के बारे में गंभीर नज़र आ रही है।’

आसमान छू रही कीमतें
पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर लगाम नहीं लग रही है। रोज ही ईंधन की कीमतों में इजाफा हो रहा है। 30 अक्टूबर को भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए। आज 30 से 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। IOCL के मुताबिक शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 108.99 रुपये थी जबकि डीजल की कीमत 97.72 रुपये पर पहुंच गई।

राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल की कीमत 121 रुपये हो गई है। यहां पर डीजल 112 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। देश के 10 से ज्यादा राज्यों में डीजल की कीमत 100 के पार जा चुकी हैं।

मध्य प्रदेश का बालाघाट रोज ही पेट्रोल की कीमतों में नया रिकॉर्ड बना रहा है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत120.06 रुपये रही। डीजल की कीमत 109.32 रुपये थी। मुंबई की बात करें तो यहां पर पेट्रोल 114.81 और डीजल 105.86 रुपये में मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 109.46 रुपये और डीजल 100.84 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल 105.74 रुपये और डीजल 101.92 रुपये में मिल रहा है।