Chaitanya Baghel Arrested: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ED ने गिरफ्तार कर लिया है। आज सुबह ही ED की एक टीम भूपेश बघेल के भिलाई स्थित घर पर छापेमारी करने पहुंची थी। ED ने यह छापेमारी छत्तीसगढ़ में कथित रूप से आबकारी मामले में बड़े पैमाने पर हुई पैसे की गड़बड़ियों को लेकर की थी।

भूपेश बघेल के घर पर छापेमारी की खबर मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ता उनके आवास के बाहर जमा हो गए और जांच एजेंसी के खिलाफ प्रदर्शन किया।

मोदी और शाह ने मेरे घर पर ED भेजी

ईडी की छापेमारी पर भूपेश बघेल ने कहा, “अडानी से जुड़ा एक मामला सामने आया है। उन्हें खुश करने के लिए मोदी और शाह ने मेरे आवास पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) को भेजा है। हम डरेंगे नहीं। हम उनके सामने नहीं झुकेंगे। वे देश के सभी विपक्षी नेताओं को निशाना बना रहे हैं। ईडी पहले भी मेरे आवास पर आ चुकी है। हम एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करेंगे। हमें लोकतंत्र और न्यायपालिका पर भरोसा है।”

आबकारी मामले में पैसे की गड़बड़ी के मामले में भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल का भी नाम शामिल है। ED का दावा है कि चैतन्य बघेल उन लोगों में शामिल हैं जिन्हें कथित आबकारी घोटाले से करोड़ों रुपए मिले थे। एजेंसी के मुताबिक, इस घोटाले में कई सीनियर ब्यूरोक्रेट, राजनेता और आबकारी विभाग के अफसर शामिल हैं और ये एक शराब बांटने का समानांतर सिस्टम चलाते थे।

‘साहेब ने ED भेज दी है…’, कांग्रेस नेता भूपेश बघेल बोले

इस साल मार्च में ED ने चैतन्य बघेल के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान एजेंसी ने 30 लाख रुपए की नकदी के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और कई डॉक्यूमेंट जब्त किए थे।

सरकारी खजाने को हुआ नुकसान 

ED का आरोप है कि जब भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री थे तो उस दौरान सरकारी दुकानों के जरिए शराब बेचने के लिए डुप्लीकेट होलोग्राम और बोतलों का इस्तेमाल किया गया और इससे राज्य के सरकारी खजाने को काफी नुकसान हुआ।