Bengaluru News: बेंगलुरु में एक ऑटोरिक्शा ड्राईवर पर कथित तौर पर जय श्री राम का नारा न लगाने पर हमला किया गया। हालांकि, पुलिस ने कहा कि वे अभी भी हमले के पीछे की वजह का पता लगा रहे हैं। वसीम अहमद के अनुसार, 22 जून को शाम 6.30 बजे के आसपास सम्पीगेहल्ली के पास हेगड़े नगर में एक खाली प्लॉट के पास नशे में धुत छह से आठ लोगों का एक ग्रुप उनके और उनके दोस्त के पास आया और उनसे जय श्री राम का नारा लगाने की मांग की।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। इसमें अहमद को यह कहते हुए दिखाया गया है कि उसे नारा लगाने के लिए मजबूर किया गया था। जब उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया, तो ग्रुप ने कथित तौर पर उस पर हमला किया और उसका दोस्त भागने में कामयाब रहा। येलहंका जनरल अस्पताल में दर्ज एक मेडिको-लीगल केस के अनुसार, हमले में अहमद को गंभीर चोटें आईं। उसको एक कान से भी कम सुनाई दे रहा है।

CM की कुर्सी पर ‘जमे’ हुए हैं सिद्धारमैया? 

पुलिस ने क्या बताया?

हालांकि, पुलिस ने संकेत दिया है कि उनकी प्रारंभिक जांच में इस दावे का समर्थन करने वाला कोई सबूत नहीं मिला है कि हमला धार्मिक नारे लगाने के लिए मजबूर करने से जुड़ा था। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस सजीथ वाथे ने मीडिया को बताया कि अहमद की शिकायत में नारे से संबंधित किसी उकसावे के बारे में कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘हम इसकी फिर से पुष्टि करेंगे, लेकिन प्रारंभिक तौर पर, हमने वीडियो में पीड़ित द्वारा दावा किए गए किसी भी दावे पर ध्यान नहीं दिया है।’

पुलिस ने मामला किया दर्ज

इस मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने तीन गवाहों के बयान दर्ज किए हैं। इनमें पास का एक चौकीदार भी मौजूद है। उसने कथित तौर पर हमलावरों को अहमद को कुछ भी नारे लगाने के लिए मजबूर करते नहीं देखा। पुलिस ने जांच के दौरान अहमद का वीडियो बयान भी दर्ज किया है। हालांकि, अहमद इस पर बात पर कायम रहे कि हमला जय श्री राम का नारा नहीं लगाने की वजह से ही हुआ था। संपिगेहल्ली पुलिस के अनुसार, घटना में शामिल सभी लोग स्थानीय है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। लापरवाही से बाइक चलाने पर महिला पैसेंजर ने टोका तो रैपिडो वाले ने जड़ा थप्पड़, Video Viral