केरल के कोच्चि में भारतीय तट रक्षक (ICG) का एक ALH ध्रुव मार्क 3 हेलीकॉप्टर रविवार (26 मार्च) को टेस्टिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि, दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और चालक दल के तीनों सदस्य सुरक्षित हैं। विमान के रोटर और एयरफ्रेम क्षतिग्रस्त हो गए। ICG ने हादसे के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं।
केरल में कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (CIAL) स्थित एन्क्लेव से उड़ान भरने के ठीक बाद रविवार को तटरक्षक बल का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। सूत्रों के मुताबिक हेलीकॉप्टर प्रशिक्षण उड़ान पर था जो दोपहर करीब 12 बजकर 55 मिनट पर उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक एक व्यक्ति के हाथ में मामूली चोट आई है। इस बीच, सीआईएएल ने बताया कि तटरक्षक बल के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद दो घंटे के लिए हवाई अड्डा से परिचालन निलंबित कर दिया गया। बयान के मुताबिक, फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
ALH ध्रुव हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
आईसीजी अधिकारियों ने जानकारी दी कि भारतीय तट रक्षक बल (ICG) एएलएच ध्रुव बेड़े के संचालन को फिर से शुरू करने की दिशा में काम कर रहा है। मुंबई के तट पर नौसेना के एक हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद 8 मार्च से एएलएच ध्रुव हेलिकॉप्टरों का बेड़ा खड़ा है। CG 855 कोच्चि स्थित एक ALH Mk III विमान उड़ान जांच के बाद लगभग 1225 घंटे में कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरा था। भारतीय तट रक्षक बल ने जानकारी दी कि इनफ्लाइट चेक से पहले एचएएल और आईसीजी टीम ने 26 मार्च 2023 को व्यापक और संतोषजनक जमीनी परीक्षण किया था।
भारतीय तटरक्षक बल ने दिए दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश
इंडियन कोस्ट गार्ड ने बताया, “टेकऑफ़ के तुरंत बाद जब CG 855 जमीन से लगभग 30-40 फीट ऊपर था तो चक्रीय नियंत्रण ने प्रतिक्रिया नहीं दी। प्रोफेशनलिज़्म दिखाते हुए और तुरंत एक्शन लेते हुए पायलट ने नियंत्रण के साथ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे को अवरुद्ध करने से बचने के लिए विमान को मुख्य रनवे से दूर उतारा।”
भारतीय तट रक्षक बल ने आगे बताया, “विमान बाईं ओर मुड़ा और मुख्य रनवे के बाईं ओर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सभी चालक दल सुरक्षित हैं। विमान के रोटर और एयरफ्रेम को नुकसान पहुंचा है। भारतीय तटरक्षक बल ने दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं।”
ALH ध्रुव हेलीकॉप्टरों के उड़ान भरने पर लगी थी रोक
घटना में किसी के हताहत होने की खबर अब तक सामने नहीं आई है और बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल, मार्च 2023 में मुंबई तट पर एक दुर्घटना के बाद रक्षा बलों ने एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टरों के उड़ान भरने पर एहतियाती तौर पर रोक लगा दी थी। रोक लगाने के दौरान कहा गया था कि जब तक जांचकर्ताओं को हेलीकॉप्टर दुर्घटना के कारण का पता नहीं चलता है तब तक ये रोक जारी रहेगी। गौरतलब है कि एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर (ALH) ध्रुव हेलीकॉप्टर को हिंदुस्तान ऐयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने बनाया है। इसका इस्तेमाल भारतीय तटरक्षक बल के साथ थलसेना, नौसेना और वायु सेना की ओर से किया जाता है।