Flipkart पर17th नवंबर से धमाकेदार सेल Flipkart Mobiles Bonanza शुरू होने वाली है। यहां पर आप अपने पसंदीदा फोन्‍स को कम दाम में खरीद सकेंगे। यहां डिस्‍काउंट ऑफर के साथ फोन्‍स पर नो कॉस्‍ट ईएमआई और एक्‍सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा, यह सेल 23 नवंबर तक चलेगी। अगर आप आईफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां Apple iPhone 12 Mini आपको 47 हजार में मिल जाएगी। इसके अलावा Google Pixel 4a 29 हजार और कई फोन्‍स 10 हजार से20 हजार के बीच में खरीदे जा सकते हैं। आइए जानते हैं इन सस्‍ती डील्‍स के बारे में…

APPLE iPhone 12 Mini
APPLE iPhone 12 Mini कई कलर वेरियंट में उपलब्‍ध है। यह 59,900 रुपये में आता है, लेकिन डिस्‍काउंट के दौरान इसे आप 46,999 से लेका 48,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इस आईफोन में आपको एक्‍सचेंज में 14,250 रुपये तक की छूट मिल रही है। APPLE iPhone 12 Mini में 64GB ROM, 13.72 cm (5.4 inch) Super Retina XDR Display, 12MP + 12MP व 12MP Front Camera दिया जाता है।

Google Pixel 4a
Google Pixel 4a 6 GB RAM और 128 GB स्‍टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 31,999 रुपये है। जिसे इस सेल के दौरान 28,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसपर 3000 रुपये का डिस्‍काउंट दिया जा रहा है, लेकिन आप चाहें तो एक्‍सचेंज ऑफर के दौरान इसपर 14,250 रुपये की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं। Google Pixel 4a में आपको 14.76 cm (5.81 inch) Full HD+ Display, 12.2MP रियर कैमरा व 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जाता है। इसकी बैटरी 3140 mAh के साथ आती है।

यह भी पढ़ें: Indian Railways IRCTC की ये सारी गाड़ियां लौटीं पुराने शेड्यूल पर, 30% टिकट भी होगा सस्ता

realme GT Master
इस फोन को तीन फीसद ऑफ के साथ 25,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 6GB RAM व 128GB स्‍टोरेज दिया जाता है। इस फोन को एक्‍सचेंज ऑफर के दौरान 14,250 के छूट के दौरान खरीदा जा सकता है। इसमें डिस्‍प्‍ले साइज 16.33 cm (6.43 inch) दी गई है। कैमरा की बात करें तो 64MP + 8MP + 2MP रियर और 32MP का सेल्‍फी कैमरा दिया जाता है।

SAMSUNG Galaxy F42 5G
23,999 रुपये में आने वाले इस स्‍मार्टफोन पर तीन हजार की छूट दी जा रही है। इसे आप 20,999 रुपये खरीद सकते हैं, साथ में आप एक्‍सचेंज ऑफर के तहत 14,250 रुपये का डिस्‍काउंट भी पा सकते हैं। यह फोन 6 GB RAM व 128 GB ROM के साथ आता है, जिसे 1 TB तक एक्‍सपेंडेड किया जा सकता है। इसमें 16.76 cm (6.6 inch) Full HD+ Display, 64MP + 5MP + 2MP रियर कैमरा व 8MP का सेल्‍फी कैमरा दिया जाता है।

POCO X3 Pro
6 GB RAM वाले इस फोन को 18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसपर आपको लगभग 5000 हजार रुपये की छूट मिल रही है। इस फोन पर एक्‍सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इसमें 128 जीबी का स्‍टोरेज मिलता है और इसे 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी डिस्‍प्ले साइज 16.94 cm (6.67 inch), रियर कैमरा सेटअप 48MP + 8MP + 2MP + 2MP जबकि 20MP सेल्‍फी कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 5160 mAh की दी गई है।