पिछले कुछ दिनों से देशभर की कई एयरलाइंस की उड़ानों में बम होने की झूठी अफवाह वाले फोन कॉल आ रहे थे। इस सबके बीच कोलकाता, तिरुपति और राजकोट के करीब दो दर्जन होटलों में शनिवार को बम की धमकी भरे ईमेल आने से हड़कंप मच गया। हालांकि, यह महज एक अफवाह साबित हुई।

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, कोलकाता में कम से कम 10 प्रमुख होटलों जिनमें से अधिकांश स्टार प्रॉपर्टीज हैं को उस दिन धमकी भरे ईमेल मिले जिस दिन गृहमंत्री अमित शाह बंगाल का दौरा कर रहे थे। जिसके बाद बम-रोधी दस्ते सक्रिय सक्रिय हो गए लेकिन कुछ भी नहीं मिला।

कोलकाता के एक पुलिसकर्मी ने बताया, “ईमेल इस साल की शुरुआत में स्कूलों को दी गई फर्जी धमकियों के समान ही थे।” पिछले सप्ताह में उड़ानों को मिली कई धमकियों को देखते हुए कोलकाता पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों को सतर्क कर दिया था। शीर्ष अधिकारियों ने कहा तिरुपति में शनिवार को तीन होटलों को धमकी भेजी गई। पिछले दो दिनों में आंध्र प्रदेश के इस शहर में चार संपत्तियों को निशाना बनाया गया था लेकिन सभी अफवाहें झूठी निकलीं।

ईमेल में अफजल गुरु का भी जिक्र

धमकी भरे ईमेल में जाफर सादिक का जिक्र था जो जुलाई में केंद्रीय एजेंसियों द्वारा पकड़े गए एक बड़े ड्रग रैकेट का कथित सरगना था। शनिवार को मिली धमकी में दो अन्य नामों का भी जिक्र था- टीएन के डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन की पत्नी किरुथिगा और टीएन के डीजीपी शंकर जीवाल। ईमेल में लिखा था, “अफजल गुरु का पुनर्जन्म होगा! अल-बद्र!”

विमानों में बम की अफवाहों को लेकर सरकार सख्त, एक्स-फेसबुक से कहा-आप सहयोग करें और इसे रोकें

गौरतलब है कि 2001 के संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को 2013 में फांसी दी गई थी। ईमेल में यह भी दावा किया गया था कि आंध्र के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू की कार को होटल के IED से जोड़ा गया था।

वहीं, गुजरात के राजकोट में, शनिवार दोपहर करीब 12.45 बजे एक ही आईडी कान दीन से 10 होटलों को एक साथ ईमेल मिले, जिसमें विस्फोट की धमकी दी गई थी। राजकोट के डीसीपी पार्थराजसिंह गोहिल ने कहा कि होटलों की तलाशी ली गई लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।