भारत सरकार ने पांच पाकिस्तानी राजनयिकों को विश्व टी20 क्रिकेट मैच देखने के लिये कोलकाता जाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। माना जा रहा है कि उनके ‘आईएसआई और रक्षा’ संगठनों से संबंध हैं। भारतीय सूत्रों ने कहा, ‘दो राजनयिकों को पाकिस्तान-बांग्लादेश क्रिकेट मैच के लिए कोलकाता की यात्रा करने के लिये अनुमति दी जाएगी जबकि पांच को अनुमति नहीं मिलेगी। क्योंकि उनके आईएसआई और रक्षा (संगठनों) से संबंध हैं।’
पाकिस्तानी उच्चायोग के सूत्रों ने उनके राजनयिकों को यात्रा करने की अनुमति नहीं देने को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार देते हुए कहा कि इस सबंध में इस्लामाबाद में भारतीय उपउच्चायुक्त को तलब किया जाएगा। सूत्रों ने कहा, ‘भारत के विदेश मंत्रालय ने सात पाकिस्तानी राजनयिकों को अनुमति देने से इनकार कर दिया जो पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए कोलकाता जाना चाहते थे।’
उन्होंने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विश्व कप का मेजबान होने के बावजूद भारत अपनी प्रतिबद्धताएं पूरी करने से इनकार कर रहा है और बाधा डाल रहा है।’ पाकिस्तान कोलकाता के ईडन गार्डंस में सुपर 10 ग्रुप दो का मैच बांग्लादेश से खेलेगा। पाकिस्तान और भारत भी 19 मार्च को इसी मैदान पर एक दूसरे के आमने सामने होंगे। भारतीय सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी उच्चायोग ने कोलकाता जाना चाहने वाले राजनयिकों की ‘मूलभूत जानकारियां’ तक उपलब्ध नहीं कराईं।