रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) देश में पहली बार 200 रुपये के नए नोट बाजार में उतारने जा रही है। आरबीआई ने नए नोट का लुक जारी कर दिया है। नए नोट का रंग ब्राइट येलो है। इसके पीछे सांची स्तूप का प्रतिकृति उकेरी गई है। शुक्रवार (25 अगस्त) से यह नोट रिजर्व बैंक के कुछ चुनिंदा शाखाओं और कुछ अन्य बैंकों के चुनिंदा शाखाओं में उपलब्ध होंगे। यह नोट भी महात्मा गांधी सीरीज के ही हैं। इस पर रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे।  नोट की लंबाई 146 मिलीमीटर और चौड़ाई 66 मिलीमीटर है। नए नोट में भी सुरक्षा मानकों का खास ध्यान रखा गया है। इसके अलावा दृष्टि बाधितों के लिए भी इसमें सिक्योरिटी फीचर्स दिए गए हैं।

200 के नोट के फीचर्स:
करेंसी नोट के ऊपरी हिस्से पर 200 हिन्दी (देवनागरी) और अंग्रेजी (रोमन) दोनों में लिखा गया है। इसे साफ तौर पर देखा जा सकता है।
नोट को रोशनी में देखने पर भी आर-पार 200 लिखा हुआ नजर आता है। महात्मा गांधी की तस्वीर नोट के बीच में रखी गई है। इसके अलावा नोट पर RBI, भारत, India और 200 छोटे-छोटे अक्षरों में भी लिखा गया है। नोट के सुरक्षा धागे पर ‘भारत’ और ‘RBI’ लिखा हुआ है। धागे का रंग भी बदलता है। जब कोई इसे तिरछे कर देखेगा तो नोट के सुरक्षा धागे का कलर हरा से नीला हो जाता है। महात्मा गांधी के चित्र के दाहिने तरफ गारंटी क्लाउज, रिजर्व बैंक के गवर्नर का वचन, हस्ताक्षर और केंद्रीय बैंक का लोगो उकेरा गया है।

इसके अलावा नोट के निचले हिस्से में दाहिने तरफ रुपये का सिंबल और 200 लिखा हुआ है। इसका भी रंग बदलता है। थोड़ा तिरछा करने पर इसका रंग हरा से नीला हो जाता है। अशोक स्तंभ भी नोट के दाहिने तरफ उकेरा गया है। नोट पर महात्मा गांधी का चित्र और इलेक्ट्रोटाइप में 200 का वाटरमार्क है। नोट पर अंकित नोट की संख्या का आकार बायें से दाएं की तरफ बढ़ता हुआ दिखाया गया है। यह नोट पर दो जगह (बाएं तरफ ऊपर और दाहिने तरफ नीचे) दिखाया गया है।

नोट के पिछले हिस्से के फीचर्स:

नोट के पिछले हिस्से में नोट पर बाईं तरफ नोट की छपाई का वर्ष अंकित है। इसके अलावा स्वच्छ भारत का लोगो और कई भाषाओं में 200 रुपये लिखे गए हैं। भारतीय संस्कृति की विरासत की एक प्रतीक के तौर पर सांची स्तूप की प्रतिकृति भी नोट के पीछे अंकित की गई है। देवनागरी में अंकों में 200 रुपये भी लिखा हुआ है। इस नोट में दृष्टि बाधितों के लिए भी स्पेशल फीचर्स दिए गए हैं ताकि वो नोट को पहचान सकें। इसके तहत महात्मा गांधी और अशोक स्तंभ के चित्र को उभरा हुआ छापा गया है। इसके अलावा अशोक स्तंभ के ऊपर H को भी उभारा गया है।

बता दें कि नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक ने 500 और 2000 रुपये के नये नोट जारी किये थे। अब लोगों की सुविधा के लिए रिजर्व बैंक 200 रुपये के नए नोट जारी कर रहा है। इससे पहले आरबीआई ने 50 रुपये के नोट जारी करने की घोषणा की थी। गौरतलब है कि सरकार जाली नोटों पर जबर्दस्त कार्रवाई करना चाहती है। इसी लिहाज से ये कदम उठाये जा रहे हैं। रिजर्व बैंक बाजार में नोटों की कमी नहीं हो इसके लिए 50 करोड़ नोटों को एक साथ उतारने की योजना बना रहा है। रिजर्व बैंक के अधिकारियों का मानना है कि चूंकि 100 रुपये से 500 रुपये के बीच कोई और नोट उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए 200 रुपये के नोटों के लोकप्रिय होने की संभावना है। यही नहीं 200 रुपये के नोट मार्केट में आने से लोगों को छुट्टे या चेंज की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा।