पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को कश्मीर में अलग-अलग जगह पर फायरिंग की। भारतीय सीमा पर तैनात बीएसएफ ने इस पाकिस्तानी फायरिंग का कड़ा जवाब दिया। न्यूज एजेंसी एएनआई ने बीएसएफ के हवाले से लिखा है कि हीरानगर सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की फायरिंग का कड़ा जवाब देते हुए बीएसएफ ने पाकिस्तानी रेंजर के सात जवान ढेर कर दिए हैं। इसके साथ ही एक आतंकी भी इस फायरिंग में मारा गया। इस फायरिंग में बीएसएफ का एक जवान भी घायल हो गया है। शुक्रवार को पाकिस्तानी सेना ने सांबा, हीरानगर और अखनूर में सीजफायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तान की ओर से हो रही लगातार फायरिंग के बाद प्रशासन ने बॉर्डर के नजदीक वाले गांवों को खाली कराना शुरू कर दिया है। इन गावों में रहने वाले लोगों को बुलेटप्रूफ वाहनों से सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है।
बता दें, गुरुवार को भी पाकिस्तानी सेना ने हीरानगर सेक्टर में बीएसएफ चौकी पर हमला किया था। इसके साथ ही भारतीय सेना ने भारत की सीमा के अंदर घुस रहे छह आतंकियों को वापस पाकिस्तान भाग जाने लिए मजबूर कर दिया था। इन छह आतंकियों ने बीएसएफ की एक चौकी पर हमला किया था। इसके जवाब में बीएसएफ ने कड़ा जवाब दिया था। जिसमें एक आतंकी जख्मी हो गया था। इसके बाद सभी आतंकी वापस पाकिस्तान भाग गए थे।
वीडियो में देखें- भारतीय सेना का बारामूला में सर्च ऑपरेशन
बता दें, भारतीय सेना के एलओसी पारकर पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक करने के बाद पाकिस्तानी सेना द्वारा सीजफायर के उल्लंघन की घटनाओं में इजाफा हुआ है। इसके बाद से पाकिस्तानी सेना ने दर्जनों बार सीजफायर का उल्लंघन किया है। भारतीय सेना ने 29 सितंबर को पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक किया था। भारतीय सेना के डीजीएमओ ले. जनरल रणबीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी जानकारी दी थी। सिंह ने बताया था कि सर्जिकल स्ट्राइक में भारतीय सेना ने पीओके स्थित कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। हालांकि, पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना के इस दावे का खंडन किया है। पाकिस्तानी सेना का कहना है कि भारत ने पीओके में कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं किया। सीमा पर दोनों पक्षों में फायरिंग हुई थी। इसमें पाकिस्तानी सेना के दो जवान मारे गए थे।
Read Also: बीएसएफ ने छह आतंकवादियों के एक दल की घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम
WATCH: Firing by Pak at Bobiya post in Hiranagar sector (J&K) underway, 1 BSF jawan injured & 1 Pak ranger gunned down. (Visuals deferred) pic.twitter.com/lZCQeWoZua
— ANI (@ANI) October 21, 2016