उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गोपालबाग इलाके से आग लगने की खबर सामने आ रही है तो वहीं गाजियाबाद के एक लकड़ी गोदाम में भंयकर आग लगी है। मथुरा के पटाखा बाजार में लगी भीषण आग में झुलसने से कम नौ लोग घायल हो गए और सात दुकानें जलकर राख हो गईं। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचीं हैं। घटना में गंभीर रूप से झुलसे लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। अधिकारियों के मुताबिक आग एक पटाखे की दुकान में लगी थी और तेजी से छह अन्य दुकानों में फैल गई। SHO अजय किशोर ने कहा, “गोपालबाग इलाके में पटाखे बेचने वाली सात दुकानों में आग लग गई। नौ लोग झुलस गए। ऐसा लगता है कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी।”

खोड़ा में लगी आग

गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में वर्मा नर्सिंग होम के पास एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई, जिसके बाद आसपास के मौजूद घरों से लोगों को निकलना पड़ा । आग तेज लपटें उठने लगी। पुलिस को खबर किए जाने के बाद फायर स्टेशन वैशाली से दमकल की गाड़ियां भेजी गईं।

मथुरा में लगी भीषण आग

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मथुरा शहर के बाहरी इलाके गोपालबाग में रविवार को एक दुकान में आग लगने और पटाखे बेचने वाले छह अन्य लोगों तक फैलने से नौ लोग घायल हो गए। राया पुलिस स्टेशन के SHO अजय किशोर ने कहा, “गोपालबाग इलाके में पटाखे बेचने वाली सात दुकानों में आग लग गई। नौ लोग झुलस गए। ऐसा लगता है कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।” उन्होंने कहा कि सात दुकानों को पटाखे बेचने की अनुमति थी। दिवाली के त्योहार को देखते हुए बाजार में काफी भीड़ थी ऐसे में बड़ा हादसा होने से बच गया।