अहमदाबाद में शुक्रवार को एक रिहायशी इमारत में आग लग गई। दमकल विभाग ने बताया कि आग इमारात की पांचवीं और छठी मंजिल पर लगी। हादसे में दो लोग बुरी तरह घायल हैं और उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है। इमरात जगत हाईवे के जगतपुर-गोटा इलाके में स्थित है। आग किस वजह से लगी इसके बारे में फिलहाल कुछ पता नहीं लग सका है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि एसी कंप्रेशर के अचानक फट जाने से आग लगी।

आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव किया। दमकल विभाग के कर्मचारी काफी देर बाद घटनास्थल पर पहुंचे जिससे स्थानीय लोगों और दमकल कर्मियों में झड़प भी हुई। हालांकि सोला पुलिस ने मौके पर पहुंच स्थिति को अपने काबू में ले लिया।

दमकल विभाग के अधिकारी राजेश भट्ट ने कहा कि ‘इमारत की पांचवीं और छठी मंजिल पर आग लगी है। सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। दो लोगों की हालात गंभीर है। घायलों की स्थिति के बारे में अस्पताल प्रशासन ही कुछ कह सकता है।’ बताया गया कि इमारात में करीब 30 लोग फंसे हुए थे। दमकल विभाग ने शुरुआत में करीब 15 लोगों को बाहर निकाला लिया था। आग पर काबू पाने के दौरान दमकल का जवान भी घायल बताया जा रहा है।