मुंबई में दीवाली के आधी रात मरीन ड्राइव पर स्थित विल्सन जिमखाना में आग लग गई। हालांकि मुंबई पुलिस इस आग की वजह का पता नहीं लगा पाई है। वहीं आग की वजह पटाखे ही हो सकते हैं क्योंकि मरीन ड्राइव पर आसपास खड़े कई लोगों ने दीवाली को सेलिब्रेट पटाखे फोड़ कर किया जिससे कोई हवा पटाखा विल्सन जिमखाना में जा गिरा और विस्फोट हो गई।

नरीमन प्वाइंट फायर स्टेशन के एसिस्टेंट डिविज़नल फायर ऑफिसर के एफ डिसूजा ने कहा कि आग को बुझाने के लिए आठ दमकल वाहनों और छह पानी टैंकरों की ज़रूरत पड़ी। आग इतनी तेज़ लगी कि लगभग 50 प्रतिशत हिस्सा ख़राब हो गया।

ग्राउंड लेवल के मैनेजर की मानें तो आग के कारण 100 प्रतिशत नुकसान हुआ है। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि वह इस मामले में विल्सन कॉलेज के मैनेजमेंट से बात करें, जो ज्यादा समय अपना छुट्टियों में ही बिताते हैं।

mumbai fire, Wilson Gymkhana, fire in mumbai, mumbai, मुंबई, मुंबई में आग, विल्सन जिमखाना

विल्सन जिमखाना का एक कर्मचारी जो सबसे ऊपर वाली मंजिल पर था वह भागने में कामयाब हो पाया।

आसपास खड़े लोगों ने कहा कि दमकल को मरीन ड्राइव पर से ट्रैफिक हटाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा जब जाकर वह 12.30 बजे घटनास्थल पर पहुंच सकी।

2015 में ही विल्सन कॉलेज जिमखाना ने अपना 115वां साल और कॉलेज ने अपना 125वां साल का जश्न मनाया था। कॉलेज भवन का निर्माण साल 1889 में हुआ था और इसे जॉन एडम्स द्वारा डिजाइन किया गया था।